Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कृषकों से अपनी फसलों की सतत निगरानी करते रहे-जिला कृषि अधिकारी



आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी पी0 सी0 विश्वकर्मा ने शासन से प्राप्त सूचना का हवाला देते हुए बताया है कि प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश के मथुरा, आगरा, झांसी जनपदों में टिड्डी दल का प्रवेश हो रहा है। जिसमें से एक टिड्डी दल झांसी के समीप ओरछा आजादपुर होते हुए बलुआ सागर के आसपास देखा गया है, जिसके कानपुर की ओर बढने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में टिड्डी दल द्वारा खड़ी फसलों में भारी नुकसान पहुचाया जा रहा है। जनपद के कृषकों से अपनी फसलों की सतत निगरानी करते रहने की अपील की गयी है। इसकी निगरानी हेतु कृषि विभाग द्वारा सभी ग्राम/विकास खण्ड स्तरीय कर्मचारियों की डयूटी लगाई गयी है। यदि कही पर टिड्डियों की संख्या समूह की रूप में दिखाई दे तो तत्काल न्याय पंचायत स्तर के प्राविधिक सहायक/बी0टी0एम0/ए0टी0एम0 या सम्बंधित सहायक विकास अधिकारी (कृषि/कृषि रक्षा) को सूचित करें तथा टिड्डियों को भगाने हेतु शोर मचा कर बर्तन एवं अन्य ध्वनि यत्रों से उन्हें भगाने की कोशिश करें। उन्होंने बताया कि सामान्यतः टिड्डी द्वारा दिन में खाने तथा रात्रि में अण्डें देने की प्रवृत्ति होती है। अतः यदि किसी क्षेत्र में विशेष रूप टिड्डी दल रात्रि में रूकते है तो किसान प्रातः ही उस क्षेत्र को जोत कर किटनाशक जैसे-मैलाथियान 50 प्रतिशत की 1.5 लीटर प्रति हे0 कलोरोपारीफास 20 प्रतिशत की 02 लीटर प्रति हे0 डाईक्लोरोवाॅस 75 प्रतिशत की 500 मिली0 प्रति हे0 अथवा व्यूबेरिया बैसियाना की 2.5 किग्रा प्रति हे0 उक्त रसायनों का 600-700 लीटर पानी मे घोलकर स्पे्र कर अण्डों को नष्ट कर दें, जिससे उनकी अगली पीढी तैयार न हो पाए। इस संबंध में अधिकारी जानकारी हेतु मो0 न0- 9411985462, 7985343056 से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे