Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खुद को बताया सावन का अंधा: अखिलेश यादव के नाम से बचते रहे सांसद


                  बोले सांसद बृजभूषण शरण सिंह 

गोंडा:अपने संसदीय क्षेत्र कैसरगंज के कर्नलगंज स्थित सरयू डिग्री कॉलेज में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। बैठक के बाद सांसद बृजभूषण शरण सिंह मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम चुनावी मैदान में 53 दिन पीछे चल रहे हैं। उनके कहने का तात्पर्य था कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जो पहली सूची आई थी, उसके आने का 52 53 दिन बीत चुका है, इस हिसाब से वे 53 दिन देरी से चल रहे हैं। सांसद ने कहा कि कैसरगंज की जनता हर परिस्थिति में हमारे साथ रही है, इसलिए मैं कहता हूं की कैसरगंज की जनता हमारे साथ है। जब मीडिया ने   नामंकन से पहले प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को भगवान श्री राम का दर्शन करने के लिए अयोध्या जाने के बारे में पूछा, उन्होंने तब दर्शन ठुकरा दिया अब दर्शन करने क्यों जा रहे हैं? इस बात का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि पिछली बार जिस तरीके से वह रायबरेली और अमेठी छोड़े उनको एहसास हुआ, समाज में चर्चा चली कि इस बार सोनिया जी नहीं लड़ेंगी। और रायबरेली वो छोड़ रहे हैं, तो उनके शुभचिंतकों ने समझाया होगा कि इससे आपकी छवि खराब हो रही है। यही भूल सुधारने के लिए उनके परिवार से अमेठी व रायबरेली से कोई ना कोई चुनाव लड़ेगा। सांसद ने कैसरगंज से किसी पार्टी के कैंडिडेट के न उतरने के बात को रायबरेली से जोड़ते हुए कहा कि अभी तक रायबरेली में भी किसी भी पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। हो सकता हो एक दूसरी पार्टियां एक दूसरे को वॉच कर रही हों, कि कौन आता है उसी के अनुरूप प्रत्याशी उतारा जाए। पत्रकारों ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह से पूछा कि आपसे कैसरगंज में ताकतवर उम्मीदवार कौन हो सकता है? जिसका जवाब देते हुए सांसद ने खुद को सावन का अंधा बताते हुए कहा कि “जैसे सावन में कोई अंधा होता है तो उसको सब तरफ हरा-हरा ही दिखाई पड़ता है, उसी तरह से हमें हर तरफ कमल कमल ही दिखाई पड़ रहा है। कन्नौज और अखिलेश यादव से जुड़े सवालों के बारे में पूछने पर सांसद ने स्पष्ट कह दिया कि हमें कोई जानकारी नहीं है। एक बार फिर अखिलेश यादव और राहुल गांधी को जोड़कर पूछे गए सवाल पर सांसद बृजभूषण सिंह ने बोलने से मना कर दिया। दरअसल उनसे पूछा गया था कि अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में राहुल गांधी आ रहे हैं भूचाल आने वाला है, तब संसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस पर हमें कुछ नहीं कहना है। कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए सांसद ने पत्रकारों को एक बार फिर जवाब देते हुए कहा कि कैसरगंज के कार्यकर्ता दमखम के साथ तैयार हैं और इनको अपना मनपसंद प्रत्याशी मिलेगा, हमे पूरा विश्वास है। टिकट आपको मिलेगा या परिवार को मिलेगा के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पूरा निर्णय पार्टी के ऊपर निर्भर करता है। जब उनसे पूछा गया कि आपके टिकट को लेकर 53 दिन क्यों लग रहा है, तब उन्होंने कहा कि भाजपा की रणनीति है, चौंकाएगी बीजेपी! जब सांसद से पूछा गया कि यदि पार्टी आपको टिकट नहीं देती है तब आप क्या करेंगे? तब उन्होंने पत्रकारों से सवाल दागते हुए कहा कि कैसे आप जानते हैं की पार्टी टिकट नहीं देगी? जिस दिन टिकट नहीं देगी, उस दिन आ जाएगा।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे