Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Mankapur:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर किया सम्मानित



कृष्ण मोहन
गोण्डा:वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध पूरा देश लड़ रहा है ।इस लड़ाई में चिकित्सक पुलिसकर्मी , सफाईकर्मी मिलकर योद्धा का काम कर है । इस संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनकापुर नगर इकाई द्वारा शुक्रवार को रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर पुष्प वर्षा करते हुए सम्मानित किया गया। विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ताओं ने रोड पर पेंटिंग बनाकर पेंटिंग के माध्यम से समस्त योद्धाओं का आभार व्यक्त किया।
जिला सहसंयोजक संजय यादव ने बताया कि वैश्विक महामारी के खिलाफ कोरॉना योद्धा द्वारा किए जा रहे जंग से हम गौरवांवित महसूस करते है , हम सब देशवासी इन सभी के सदैव आभारी रहेंगे हमें इनका सम्मान करना चाहिए ।
इनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए क्योंकि कोरोना महामारी के दौर में इन योद्धाओं का हौसला अफजाई करना समस्त देशवासियों का नैतिक कर्तव्य है ।
इस अवसर पर तहसीलदार मिश्रीलाल चौहान , सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार , मनकापुर प्रभारी कोतवाल अभिषेक भदौरिया , ओम प्रकाश यादव सहित अन्य सुरक्षाकर्मियों कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा करके उनका हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम में तहसील सह संयोजक राकेश निरंजन, संयोजक चंद्रभूषण द्विवेदी, नवीन श्रीवास्तव, अमित वर्मा , जितेन्द्र यादव, अनंजय पाठक, मैनुद्दीन, अंशुमान आजाद , अभिषेक सिंह , वेंकेटेश श्रीवास्तव , ओम प्रकाश यादव सहित आदि मौजूद रहे
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे