Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BASTI:कोरोना पेसेंट मिलने से क्षेत्रिय लोगो मे दहसत का माहौल



 शिवेश शुक्ला 
बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में कोरोना का पेसेन्ट मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव का एक युवक मुम्बई रहता  था। करीब दस दिन पहले गांव आया उसकी तबीयत कुछ खराब थी ।इधर उधर दवा ले कर घूम रहा था। गम्भीर होने पर वृहस्पतिवार को जांच रिपोर्ट में कोरोना पोजिटिव होने की रिपोर्ट आई। जिससे आस पास के क्षेत्र में खलबली मच गई। स्वास्थ्य  विभाग व पुलिस प्रशासन ने शिव मूरत को कोरोना स्पेशल अस्पताल रूधौली भर्ती कराया। शुक्रवार को घर के अन्य सभी लोगों को जांच के लिए ले गये।
अब पॉजिटिव युवक के सम्पर्क में आए लोग डरे- सहमे हुए हैं।
यह समस्या आस पास के गांवों में भी हो सकती है। पचीसा, ताड़ी जोत, छरौछा, निपनिया,बनकटा, दसकोलवा आदि गांवों में भी लोग बाहर से आए हुए हैं।और ज्यादेतर लोग खुले में ही घूम रहे हैं। जिम्मेदार मौन हैं।ये लोग कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। कोरोनावायरस से बचाव के लिए गठित ग्राम पंचायत समितियां बेपरवाह नजर आ रही हैं। यदि समिति अपना काम ईमानदारी से करें तो काफी हद तक इस प्रकार की घटनाएं रोकी जा सकती हैं। लगभग सभी ग्राम पंचायतों में विद्यालय,बरात घर, पंचायत भवन आदि बनें हैं। फिर भी बाहर से आये लोग क्वारंटीन नहीं हैं। घर ही रह कर बाहर घूमते हुए नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।इस पर प्रशासन भी गम्भीर नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे