Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:रोहाड़ा मे आठ सौ चौवन की डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग, पुलिस ने किया चेकिंग



शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। जिले के लालगंज कोतवाली के रोहाडा गांव मे दो कोरोना पाजिटिव मिलने से प्रशासन शुक्रवार को भी जरूरी प्रबन्धो मे जुटा दिखा। जहां पुलिस ने रोहाडा गांव को सील कर दिया है और बाहरी व्यक्तियो के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। वहीं लालगंज सीएचसी टीम द्वारा गांव मे शुक्रवार को भी डोर टू डोर ग्रामीणों का थर्मल परीक्षण जारी दिखा। कोतवाल राकेश भारती ने गांव का भ्रमण कर लोगों को घरो मे आइसोलेट बने रहने की नसीहत दी। पुलिस ने गांव के चारो तरफ बैरीकेटिंग कर चेकिंग भी शुरू की है। चौकी इंचार्ज कृष्णमोहन पाण्डेय के साथ भारी फोर्स गांव की गतिविधियो पर निगरानी करते दिखा। इधर अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता के साथ गांव पहुंचे पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने डोर टू डोर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के अभियान के तहत आठ सौ चौवन लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की। टीम ने गांव के एक सौ बत्तीस घरों मे किये गये परीक्षण के तहत बत्तीस लोगों की सैम्पलिंग भी की है।  इधर लालगंज के खण्ड विकास अधिकारी चंदनदेव पाण्डेय तथा डीएम द्वारा हॉटस्पाट के लिए नामित अधिकारी एडीओ पंचायत राजेश तिवारी बाबा भी गांव पहुंचे। ब्लाक प्रशासन की ओर से गांव का सेनेटराइजेशन कराया गया। पाजिटिव मिलने वाले संक्रमितो के ठहरने के स्थान को देखते हुए ग्राम प्रधान के घर भी सेनेटराइजेशन सतर्कता के साथ कराया गया। गांव मे विशेष साफ सफाई के लिए ब्लाक द्वारा अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती भी की गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुपम मिश्रा ने भी गांव मे क्षेत्रीय मुख्यसेविका व आंगनबाडी कार्यकत्री तथा सहायिका के साथ होम आइसोलेट के लिए महिलाओं तथा किशोरियों को स्वास्थ्य के देखभाल के प्रति सतर्कता बरते जाने के उपाय सुझाए। इधर रामपुर संग्रामगढ़ के नौढ़िया गांव मे एक कोरोना पाजिटिव पाए जाने को लेकर शुक्रवार को एसडीएम बीके प्रसाद व सीओ जगमोहन ने संयुक्त भ्रमण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे