Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...68 दिन बाद सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर का गेट


अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
तुलसीपुर बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के तहसील मुख्यालय तुलसीपुर से सटे हुए 51 शक्तिपीठों में से एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करोड़ों हिंदुओं के आस्था का केंद्र देवीपाटन शक्तिपीठ स्थित है। लॉक डाउन के कारण पिछले 68 दिनों से मंदिर पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी । तब से लगातार मंदिर में केवल निर्धारित पुजारियों द्वारा मां पाटेश्वरी का पूजन अर्चन किया जा रहा था। केंद्र सरकार द्वारा 8 जून से मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर निर्देश जारी होने के बाद अब सोमवार से देवीपाटन मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा । हालांकि कोविड 19 के तहत अनलॉक वन के गाइडलाइन अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मास्क पहनकर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा । मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश तथा व्यवस्थाओं को लेकर महंत मिथलेश नाथ योगी के साथ अधिकारियों ने बैठक कर रणनीति पर चर्चा की तथा श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से संबंधित पूरा खाका तैयार किया ।
बैठक

देवीपाटन मंदिर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार से मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश हो सकेगा। मंदिर में दर्शन के लिए बिना मास्क और 60 साल से ऊपर के लोग मंदिर में नहीं कर सकेंगे। प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के बाद 69 वे दिन विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर 8 जून को खुलेगा, जिसको लेकर शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी के नेतृत्व में मंदिर के व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप जिलाधिकारी विनोद सिंह, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर से मंत्रणा के बाद महंत ने कहा शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर कई दिनों से बंद होने के बाद खुलने को लेकर यहां श्रद्धालु काफी संख्या में आ सकते हैं । मुंडन संस्कार व अन्य कार्यक्रम जो मंदिर पर लोग करते थे अब वह आएंगे, जिससे यहां सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है । कोरोना महामारी इस समय बढ़ रही है, इसलिए लुक डाउन के बाद अनलॉक वन के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन तैयार किए गए हैं। गाइडलाइन के अनुसार ही मंदिर पर दर्शन तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित कराए जा सकेंगे। मंदिरों पर दर्शन के लिए बनाए गए नए नियमों के तहत अब जो भी व्यक्ति बिना मास्क के मंदिर पहुंचेगा उसे दर्शन नहीं करने दिया जाएगा । उप जिलाधिकारी ने बताया कोरोना से सुरक्षा के लिए एक प्लाटून पीएसी 8 होमगार्ड और 15 पीआरडी के जवान यहां तैनात किए जाएंगे । स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी भी मौजूद रहेंगे। मंदिर के सामने का एक गेट और पीछे का एक गेट ही मंदिर के लिए खोला जाएगा, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति की जांच के उपरांत हाथों को सेनेटराइज किया जाएगा। फेस मास्क अति आवश्यक है, दो लोगों के बीच 1 मीटर की दूरी अति आवश्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए फेस मास्क लगाकर ही श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे । उन्होंने सलाह दिया कि 60 साल से ऊपर के व्यक्ति मंदिर ना आए। इस दौरान डॉक्टर सुमंत सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक वकील पांडे, अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, चौकी इंचार्ज आर के वर्मा, विजय सिंह प्रवीण सिंह, विक्की, अरुण गुप्ता, आलोक गुप्ता, सतपाल व अनिल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे