Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...सीएम योगी से भाजपा नेताओं ने मुलाकात कर रखी मांग

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
तुलसीपुर बलरामपुर।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से देवीपाटन मंदिर पर रविवार को डुमरियागंज के भाजपा सांसद जगदंबिका पाल बलरामपुर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने मुलाकात की। शनिवार को महन्थ देवीपाटन ने सीएम योगी के आगमन पर स्वागत किया। उनके आगमन के पश्चात पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा विधायक कैलाश शुक्ला विधायक शैलू सिंह पूर्व भाजपा0जिला अध्यक्ष राकेश सिंह डा0एसएन0तिवारी अरुण गुप्ता राम प्रसाद सिंह तथा हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं से कोरोना महामारी के दृष्टिगत बेहद सुरक्षा से मुलाकात की। बारिश होने के कारण अपने प्रिय स्थल गौशाला में भी वो न जा सके ।
जानकारी के अनुसार सीएम योगी के प्रस्थान से पूर्व देवीपाटन महन्थ योगी मिथिलेश नाथ व डुमरियागंज के भाजपा0 सांसद जगदम्बिका पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखपुर से वाया तुलसीपुर होते हुए श्रावस्ती तक फोर लेन एक्सप्रेस वे (माँ पाटेश्वरी पथ) बनाने की मांग की। जिसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को एक्सप्रेस वे बनाने हेतु पत्र लिखा जायेगा। पानी बरसने के कारण मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शनिवार को बलरामपुर ही रुक गया था। सड़क मार्ग से उनका देवीपाटन आना हुआ तथा वापसी भी रविवार सुबह साढ़े10बजे सड़क मार्ग से ही हुआ। नाथ सम्प्रदाय अंतर्गत देवीपाटन मन्दिर है जिसके संरक्षक योगी आदित्यनाथ जी हैं । गोरक्षपीठ गोरखपुर के बाद उनका दूसरा घर देवीपाटन को ही कहा जाता है तथा उनके साधना व आस्था का केंद्र भी देवीपाटन है। माँ के प्रति आस्था व लगाव के कारण प्रतिमाह वो देवीपाटन आते रहे हैं, परन्तु मुख्यमंत्री बनने के बाद साल के दोनों नवरात्र में तो उनका जरूर आगमन होता ही है।पिछड़े व ट्रांस राप्ती क्षेत्र के नागरिकों को किसी बड़े योजना की अपेक्षा रही, पर कोई घोषणा न होने से मायूसी भी लोगो मे देखी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे