Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...कोरोना काल में सहयोग के लिए धीरू सिंह को किया गया सम्मानित


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू को कोरोना काल में सराहनीय सहयोग के लिए सेंट्रल प्रेस कौंसिल, ग्राम्य वार्ता, फरियाद फाउंडेशन, के एस बी टीम, जैसे किई संस्थाओं ने सम्मानित किया है।

जानकारी के अनुसार श्री महादेव झारखंडी साईनाथ दरबार ट्रस्ट एवं एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनी के एमडी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने बैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल में मंदिरों के पुजारियों एवं मस्जिदों के इमामों की भी सुध ली सहयोगियों को मंदिर मस्जिद भेजकर राशन किट मास्क सैनिटाइजर उपलब्ध कराया।
लॉक डाउन से अब तक दस लाख रुपए जरूरतमंदों के खातों में भेजा एवं 60,000 लोगों के भूख मिटाने का लक्ष्य पूर्ण कर चुके है । लॉकडाउन के बाद 30 मार्च से लगातार 35 दिन तक आमजन को बालाजी रेस्टोरेंट अजय कैटर्स द्वारा निर्मित प्रतिदिन 500-600 कुल 21000 लंच पैकेट, 5000 खाद्यान्न पैकेट,10,000 मास्क, 10,000 सैनिटाइजर, तथा बहादुरपुर बॉर्डर पर 5 दिन 24 घंटे भोजन पानी 20000 लोगों को वितरित कर चुके हैं । इसके अलावा पानी बिस्कुट का वितरण 24 घंटे जारी है । कर्मयोगी पुलिसकर्मियों, आंगनबाड़ी, कार्यकत्रियों,आशा बहूओ, मीडिया कर्मियों, एनसीसी कैडेटों तथा सीमा पर लगे स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों को पानी, बिस्कुट,सैनिटाइजर, मास्क साबुन देकर संक्रमण से बचाने का प्रयास करते हुए सम्मानित किया । अब तक 21000 हजार लोगों को लंच पैकेट व 2,000 अंगोछा, 5,000 राशन किट, 10,000 सैनिटाइजर, 10,000 मास्क तथा बॉर्डर पर 20000 लोगों को भोजन और पानी वितरण कर एक नजीर बना चुके हैं। नगर के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू सामाजिक एवं धार्मिक सेवा में हमेशा आगे रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन में भी उन्होंने जरूरतमंदों की मदद का बीड़ा उठा लिया है। व्यवस्थापक शिवम मिश्रा द्वारा उपलब्ध कराए गए अब तक बलरामपुर, तुलसीपुर क्षेत्र में करीब 5000 लोगों को राशन किट उपलब्ध करा चुके है।
समाचार पत्र वितरित करने वाले 70 कर्मियों को राशन के पैकेट, मास्क, व सैनिटाइ जर उपलब्ध कराया है । लॉकडाउन के कारण लखनऊ से ही धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने समाजसेवा की कमान सम्हाल रखी है। उनके शुभचिंतकों द्वारा काम को अंजाम दिया जा रहा है घर पर अलग-अलग सामाजिक दूरी बनाकर वितरित करने हेतुं पैकेट दिया जाता है। धीरु सिंह के सामाजिक कार्यों को सम्पादित करने में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,भाजपा जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह पिंकी, झूमा सिंह, सुरेश गुप्ता, सभासद राघवेंद्र कान सिंह मंटू, विनोद गिरी, रवि मिश्रा, सुभाष पाठक, अंशु मिश्रा, करुणेश सिंह कुक्कू, रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी, रजनीश कुमार सिंह, शिवम मिश्रा, डॉ तुलसीश दुबे, गौरव मिश्रा, अंकित त्रिपाठी, सोहन मिश्रा, अजय मिश्रा, निशांत सिंह, अनिल सिंह मामा, मनीष सिंह, अटल शर्मा, गोविंद सिंह तथा तुलसीपुर में श्यामू सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अनिल शर्मा, सोनू सिंह, सुजीत सिंह सब्बू, विक्की कसौधन, नितेश सिंह वर्मा, परशुराम वर्मा, लकी चौरसिया ने वितरित करने में सहयोग किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे