Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...चौरसिया समाज ने पेश की मिसाल

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
तुलसीपुर बलरामपुर ।। मानवता जो मानव को मनुष्य बनाती है। मनुष्य का प्राचीनतम उद्बोधन मानुज में से हुआ है। मानुज शब्द का संधि विच्छेद करेंगे तो हमे माँ का अनुज अर्थात मां की ममता से जो ओतप्रोत हो। इसी मानवता की एक मिसाल चौरसिया समाज ने पेश की है।

जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय तुलसीपुर के ग्राम गैड़हवा के निवासी बद्री प्रसाद चौरसिया जो कि 13 मई 2020 को अपने खेत में जा रहे थे खेत के पास 11000 केवीए का तार लटक रहा था जिसकी चपेट में आ जाने से उनका पैर और पीठ काफी झुलस गया था। जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। परंतु आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अस्पताल से वापस घर चले गए। उनकी इस स्थिती में इनकी सुध ली अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के संरक्षक शुकदेव चौरसिया के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के लोगो ने जो बद्री प्रसाद चौरसिया के घर पर पहुंचकर दवा के लिए ₹5000 का सहयोग राशि दिया तथा भविष्य में लगने वाले खर्च का यथाशक्ति वाहन करने का और विधुत विभाग से भी सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा जनपद बलरामपुर कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया, जिला महामंत्री गणेश चौरसिया, कोषाध्यक्ष श्याम चौरसिया, संरक्षक-शुकदेव चौरसिया, ओम प्रकाश चौरसिया एवं आरडी चौरसिया व अन्य चौरसिया भाई उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे