Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

PRATAPGARH:बच्चे अपने अधिकारो को पहचाने: कृष्ण कान्त राय



प्रतापगढ़ :सदर विकास खण्ड के सगरा ईट भठ्ठे पर एंव रंजीतपुर में बच्चों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर चाइल्डलाइन 1098 एवमं तरुण चेतना के सयुंक्त त्वाधान में द्वारा बच्चों व दैनिक मजदूर के साथ जागरुकता कार्यक्रम किया गया जिसमें चाइल्ड लाइन के सेन्टर कोऑर्डिनेटर कृष्णकान्त राय ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे भी अपने अधिकारों को पहचाने। यह हर साल 12 जून को मनाया जाता है।
इसकी शुरुआत 2002 में अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ ने किया था। इसके बाद से हर साल 12 जून को यह दिवस मनाया जाने लगा इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम न कराकर उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए जागरूक किया जाता है।
यदि कोई बच्चो से काम कराता है तो इसकी सूचना 1098 या 112 पर अवश्य दे। इसीक्रम में अवनीश ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों से काम कराना कानून अपराध है। कोई बच्चों से काम कराता हुआ पाया गया तो उसके ऊपर जुर्माना व सजा या फिर दोनों हो सकता हैं। इस कार्यक्रम में तरन्नुम, अभयराज, सोनिया, रीना यादव, साधना आदि लोग ने सराहनीय योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे