Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

GONDA:वजीरगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता



डॉ ओ•पी• भारती
वजीरगंज गोण्डा:वजीरगंज पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुये वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है।
बीते 09 जून 20 को स्थानीय थानांतर्गत तुर्काडीहा बाजार में स्थित विजयकुमार चौहान पुत्र माताप्रसाद चौहान निवासी ग्राम मेहिया बेलभरिया थाना वजीरगंज के दुकान पर शातिर बदमाश कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह पुत्र दृगराज सिंह उर्फ टेकई सिंह निवासी सेहरिया थाना वजीरगंज ,गोण्डा द्वारा शाम 04:00 बजे पहुच कर जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल कर दिया था, जिससे बाजार में अफरा तफरी मच गई थी। इस संबंध में पुलिस ने कप्तान सिंह के खिलाफ जान से मारने की कोशिश सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आर के नय्यर ने थाना प्रभारी वजीरगंज संजय दुबे को तत्काल घटना कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए थे, तब से पुलिस लगातार अभियुक्त कप्तान सिंह के तलाश में प्रयास रत थी। 11 जून को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कप्तान सिंह बंधवा स्थिति नहर की पटरी पर से होकर निकलने वाला है। थाना प्रभारी संजय दुबे अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुच घेराबंदी कर कप्तान सिंह को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो बदमाश ने बच निकलने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग कर दिया , लेकिन पुलिस ने अपना बचाव करते हुए बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से गोली चलाने में प्रयुक्ति 32 बोर का पिस्टल एक जिंदा कारतूस व एक कारतूस का खोखा बरामद किया है। कप्तान सिंह कई अन्य आपराधिक मामलों में पहले से वांछित था, पुलिस ने उसपर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे