Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

PRATAPGARH:जमीनी विवाद मे युवक को लाठी डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट



नामजद नौ आरोपी भेजे गये जेल, मृतक के परिजनों मे कोहराम

शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। रास्ते को लेकर हुए विवाद मे युवक की लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी गई। मंगलवार की देर रात हुई जघन्य घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पर भारी पुलिस बल गांव पहुंच गया। मृतक के भाई की तहरीर पर दस आरोपियो के खिलाफ हत्या व बलवा का केस दर्ज कर लिया गया है। त्वरित कार्रवाई मे पुलिस ने नौ आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। पीएम के बाद शव के घर पहुंचने पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए श्रंगवेरपुर के लिए निकले तो प्रशासन ने राहत की सांस ली। 
 डांडी गांव मे हत्या के बाद गमजदा परिजन 
जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के डांडी पूरे पंडित मे रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। विवाद के बीच हीरालाल वर्मा ने अपने घर के सामने से होकर गुजरने वाले रास्ते पर गेट लगवा दिया। दिन मे गेट खुला रहता है लेकिन रात मे गेट बंद कर लिया जाता है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात दस बजे हीरालाल वर्मा गेट बंद कर सोने चला गया। इस दौरान पडोस के राजेश मिश्रा व परशुराम वर्मा पहुंचे और घर जाने के लिए गेट खुलवाने लगे। गेट खुलवाने के दौरान दोनो पक्षो के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि कुछ देर बाद राजेश व परशुराम के पक्ष से कई लोग लाठी डंडा लेकर हीरालाल के परिजनो पर टूट पडे। लाठी डंडो से हुई पिटाई मे रामचंद्र वर्मा, रिंकू वर्मा, शिवमूर्ति वर्मा व किशन वर्मा घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षो को शांत कराते हुए गंभीर रूप से घायल शिवमूर्ति वर्मा को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान रात देा बजे के करीब शिवमूर्ति वर्मा 25 की मौत हो गयी। उसकी मौत की जानकारी पर इलाके मे सनसनी फैल गई। तनाव को देखते हुए रात मे ही भारी पुलिस बल गांव मे तैनात कर दिया गया। मामले मे मृतक के भाई रामनाथ वर्मा की तहरीर पर राजेश मिश्र, प्रभुनाथ समेत दस के खिलाफ हत्या व बलवा का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आनन-फानन मे कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी परशुराम वर्मा, प्रदीप वर्मा, संतोष वर्मा, अनुज वर्मा, विष्णु वर्मा, छोटे लाल वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, रामनरेश वर्मा व राजेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी घटना के बाद से अभी फरार है। दूसरे दिन अपरान्ह पीएम के बाद मृतक का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। तनाव को देखते हुए एसडीएम बीके प्रसाद, सीओ सदर तनु उपाध्याय समेत आधा दर्जन थानों की फोर्स डटी रही। देर शाम परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर श्रंगवेरपुर रवाना हुए, तब प्रशासन ने राहत की संास ली। मृतक की पहली पत्नी से अनबन के चलते छूटाछूटी हो गई है। माह भर पहले मृतक की दूसरी शादी हुई थी। पहली पत्नी से उसके दो साल की मासूम बेटी भी है। इस बारे मे एसओ जेठवारा संजय पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर नौ आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है, गांव मे स्थिति नियंत्रण मे है।  वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना पर जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस सदर विधायक राजकुमार पाल व अपना दल एस के नेता राम लखन पटेल , जीत लाल पटेल,परमानन्द मिश्र सहित अन्य लोगों ने पहुच कर  दुख जताया वही सदर विधायक ने घटना के संबंध मे जेठवारा थाना अध्यक्ष है वार्ता कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे