Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

PRATAPGARH:बढ़ती महंगाई व अन्य समस्याओं को लेकर भाकपा मनाएगी विरोध सप्ताह

 
बैठक कर लिया गया निर्णय एवं  चीनी सेना के कृत्य की निंदा

शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी की एक बैठक जिलामंत्री रामबरन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में देश में रोज बढ़ती हुई महंगाई ,पेट्रोल डीजल की प्रतिदिन बढ़ती हुई कीमतों,मजदूरों के बड़ी संख्या में बेरोजगार हो जाने ,किसानों को किसान सम्मान राशि के वितरण में धांधली , बिजली कोयला को निजी हाथो में बेचने के प्रयासों ,बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था, जनपद में फर्जी तौर पर घोषित किए गए ओडीएफ आदि पर अट्ठारह जून से 22 जून तक लगातार विरोध सप्ताह मनाए जाने की रणनीति को अंतिम स्वरूप दिया गया।सभी तहसील मुख्यालयों पर शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए तहसीलों पर ज्ञापन दिए जाने तथा २२ जून को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देने एवं जन जागरूकता करने व सरकार की पोल खोलने का निर्णय लिया गया । बैठक के अंत में 16 जून 2020 को भारत चीन सीमा पर भारत के शहीद हुए सैनिकों व सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं चीनी सेना के कृत्य की निंदा की गयी । बैठक में हेमंत नंदन ओझा,  राजमणि पांडेय ,निर्भय प्रतापसिंह आर डी यादव ,हरिराज ,बिनोद सुमन ,मोहन सिंह डा जाकिर हुसैन रसीद अहमद आदि रहे ।          

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे