Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

PRATAPGARH:सदर क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए कटिबद्ध :राजकुमार पाल



बडनपुर बेलखरान गांव को जोड़ने वाली इंटरलॉकिंग सड़क का विधायक ने किया उद्घाटन
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। पूर्वांचल विकास निधि से बनी लगभग आठ रुपए की लागत से 150 मीटर इंटर लाकिंग सड़क का मंगलवार को अपने जन्म दिवस के अवसर पर सदर विधायक राजकुमार पाल ने उद्घाटन कर ग्रामीणों को सौगात दिया। 
अपने जन्मदिन के मौके पर सदर क्षेत्र के ग्राम सभा बडनपुर बेलखरान गांव को जोड़ने वाली इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे सदर विधायक राजकुमार पाल ने ग्रामीणों की समस्या जानी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करना ही उद्देश्य है । क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।विकास कार्यों को कराना ही सरकार की प्राथमिकता है। आज हर गांव और कस्बों में मूलभूत सुविधाएँ मुहैया कराई जा रही है। इस दौरान उन्होंने  सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विधायक ने कहा कि सदर क्षेत्र के  सर्वागीण विकास के लिए कटिबद्ध हूं। इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड-19 के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि बहुत ही आवश्यकता पर लोग बाहर निकले अपना एवं अपने परिवार का बच्चों का ख्याल रखें सरकार और जिला प्रशासन द्वारा बताए जा रहे नियमों का पालन करें। इस मौके पर राघवेंद्र नाथ शुक्ला ,शिवाजीत सिंह , परमानंद मिश्रा राम आसरे पाल,चाणक्य, अनिल, बडनपुर के ग्राम प्रधान अशोक सिंह, जगदीश पाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे और विधायक की कारों की भूरि भूरि कर प्रशंसा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे