आलोक बर्नवाल संतकबीरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस एवं लाकडाउन के बीच निरंतर गरीब एवं असहायों की सहायता के लिए समर्पित रहने वाले कोरोना य...
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस एवं लाकडाउन के बीच निरंतर गरीब एवं असहायों की सहायता के लिए समर्पित रहने वाले कोरोना योद्धाओं को बृहस्पतिवार को ए.आर.सी. डिग्री कालेज मूड़ाडीहाबेग के परिसर में मौलाना अबुल कलाम आजाद एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से पत्रकारों सहित सामाजिक हस्तियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कि
इस दौरान एआरसी डिग्री कालेज के प्रबंधक शमशेर अहमद व नेशनल इंटर कालेज मुड़ाडीहा बेग के प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष तथा एम.एन. पब्लिक इंटर कालेज सोनौरा गौसी के सह प्रबंधक शोएब अहमद नदवी, जिला स्काउट मास्टर मनोज कुमार अनिल, मु. परवेज़ अख्तर, महेन्द्र श्रीवास्तव, मनौव्वर हुसेन, मसरूर अहमद, नूर आलम सिद्दीकी, तरीकत हुसेन सिद्दीकी, नफीस सिद्दीकी को कोरोना वैरियर्स आनर का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ सुधांशु मिश्रा, डॉ डॉक्टर प्रभाकर नाथ पाण्डेय, संग्राम भारती, नरसिंह यादव, राम शंकर भारती, मोहम्मद मुकर्रम आदि लोग मौजूद रहे।
COMMENTS