आलोक बर्नवाल संतकबीरनगर । बाबा गणिनाथ के अनुयायियों ने बिहार में पलवैया धाम के संरक्षण-संवर्धन की मांग बिहार सरकार से करती रही है लंबे प्रया...
- आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। बाबा गणिनाथ के अनुयायियों ने बिहार में पलवैया धाम के संरक्षण-संवर्धन की मांग बिहार सरकार से करती रही है लंबे प्रयासों के बाद वह सुखद पल भी आया जब बिहार सरकार ने पलवैया को पर्यटन का दर्जा प्रदान किया तथा उसके विकास हेतु 7.62 करोड़ की स्वीकृति भी दी लेकिन जीर्णोद्धार का कार्य अभी तक नहीं प्रारंभ हो सका सभी विकास के कार्य सरकारी फाइलों में फंस कर रह गई हैं। इस संदर्भ में अखिल भारतीय मध्देशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय और प्रादेशिक संगठन के आवाहन पर बिहार सरकार को जगाने के लिए घर-घर बुद्धि-शुद्धि हवन यज्ञ किया। इस संदर्भ में जिलाध्यक्ष महेश कुमार गुप्त के आहावन पर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के नगर अध्यक्ष शिव सागर कान्दू की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेहदावल में अपने अपने घरों में हवन यज्ञ संपन्न हुआ।
COMMENTS