Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar प्रेमलता बालिका इंटर कॉलेज के अनेको बच्चो ने क्षेत्र मे बढाया मान




बच्चो को विद्यालय परिवार ने दिया बधाई

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। इस बार उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया। जो बीते कई सालों से पहले ही जारी हो रहा था। लेकिन इस बार देश मे आये कोरोना महामारी ने हर कार्य को पीछे कर दिया। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को इस बार भी बीते कई सालों की तरह समय से करवा लिया गया। जिससे यूपी बोर्ड ने अपने रिजल्ट को जारी कर दिया। अभी भी सीबीएसई बोर्ड आदि कई संस्थाओं के परीक्षा भी पूर्ण नही हो पाया था जिससे शासन ने भी फौरी कदम उठाते हुए हाइस्कूल व इंटरमीडिएट के बच्चो को प्रमोट कर दिया गया।
बताते चले कि कोरोना संक्रमण के कारण देश को दो माह से अधिक लॉक डाउन की संकट के बीच गुजरना पड़ा। उसके बाद अनलॉक सिस्टम से देश को रफ्तार दिया गया। जिससे यूपी बोर्ड का रिजल्ट थोड़ा देरी से घोषित 27 जून को किया गया। इसी कड़ी में हर क्षेत्र के विद्यालयों में अच्छे अंक प्राप्तकर बच्चो ने अपनी प्रतिभा को दिखाया है। जिसमे मेंहदावल नगर क्षेत्र में स्तिथ प्रेमलता बालिका इंटर कॉलेज के अनेको बच्चो ने बेहतर अंक लाकर क्षेत्र में अपना और विद्यालय के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया गया। जिसमे हाइस्कूल से प्रीति चौरसिया ने 507/600, सायमा खातून 505/609, आदित्य कुमार 502/600, मुस्कान 500/600 व सृष्टि पाठक 495/500 अंक प्राप्त किया। वही इंटरमीडिएट से संजना ने 380/500, मदीना खातून 379/500, संदीप यादव 356/500 व कामिनी राय 356/500 अंक लाकर अपने विद्यालय के मान को बढ़ाया है। इस बाबत प्रधानाचार्य अमरनाथ यादव ने खुशी जाहिर करते हुए सभी बच्चो को सफलता मिलने पर बधाई दिया गया। साथ ही संस्थान के निदेशक अंजना पांडेय ने विद्यालय के अध्यापक व बच्चो की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन को सम्हालने वाले प्रबंधक चन्द्र शेखर द्वारा भी बच्चो को बधाई देने के साथ ही विद्यालय के जिम्मेदार शिक्षक व प्रधानाचार्य को प्रशंसा किया गया। इस अवसर पर इनके द्वारा बताया गया कि शिक्षक द्वारा बेहतर ढंग से शिक्षा देने के कारण बच्चो को इस बार के हाइस्कूल के रिजल्ट में 96% बच्चो ने सफलता प्राप्त किया वही इंटरमीडिएट में 90% बच्चो ने पास होकर बेहतर भविष्य की नींव की शुरुआत किया है। जो आगे चलकर इन्हें किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने से रोक नही सकता है। साथ ही विद्यालय के जिम्मेदार शिक्षक व प्रधानाचार्य ने भी बच्चो को पढ़ाने में भी अपनी पूरी प्रतिभा का इस्तेमाल किया है जिससे विद्यालयके बच्चो द्वारा बेहतर किया गया। साथ ही बच्चो की सफलता पर प्रधानाचार्य अमरनाथ यादव की भी भूरि भूरि प्रशंसा प्रबंधक द्वारा किया गया। इस तरह से अनेको बातो को कहा गया। इस बार रिजल्ट कोरोना महामारी के कारण थोड़ी देर से घोषित हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे