संतोष तिवारी गुजरात:साफ सफाई और चाक चौबंद के साथ साथ अनुशासित होने का ढिंढोरा पीटने वाली गुजरात के बडे शहरो मे शुमार वडोदरा की मुसिंपल कारपो...
संतोष तिवारी
गुजरात:साफ सफाई और चाक चौबंद के साथ साथ अनुशासित होने का ढिंढोरा पीटने वाली गुजरात के बडे शहरो मे शुमार वडोदरा की मुसिंपल कारपोरेशन की पोल गंदगी और गटर लाइन के ओवर फ्लो हो कर महीनो से बहती हुई श्रीजी समृद्धी सोसायटी के अंदर और बाहर की गंदगी ने खोल कर रख दी है |
अधिकारी और कमऀचारी बहाना बता कर हर बार अपना पल्ला झाड कर निकल लेते है | गंदगी के साथ साथ रहने को मजबूर श्रीजी समृध्धी के करीब 400 परिवार अब यहाँ के गटर के ओवर फ्लो की वजह से ऊब चुके है | एक तरफ जहा कोरोना महामारी का दंश झेल रहा आम नागरिक साफ सफाई के पॖति जागरूक हो गया है
वही यहा की महानगरपालिका मौन वॖत धारण कर वहा के रहिवासियो को उनके हाल पर छोड दिया है | वहा रहने वाले लोगों का कहना है कि यदि जल्द इसका निराकरण नहीं किया गया तो बरसात के मौसम मे मच्छरों का पॖकोप बढेगा और एक नयी बीमारी शुरू हो जायेगी|
अधिकारी और कमऀचारी बहाना बता कर हर बार अपना पल्ला झाड कर निकल लेते है | गंदगी के साथ साथ रहने को मजबूर श्रीजी समृध्धी के करीब 400 परिवार अब यहाँ के गटर के ओवर फ्लो की वजह से ऊब चुके है | एक तरफ जहा कोरोना महामारी का दंश झेल रहा आम नागरिक साफ सफाई के पॖति जागरूक हो गया है
वही यहा की महानगरपालिका मौन वॖत धारण कर वहा के रहिवासियो को उनके हाल पर छोड दिया है | वहा रहने वाले लोगों का कहना है कि यदि जल्द इसका निराकरण नहीं किया गया तो बरसात के मौसम मे मच्छरों का पॖकोप बढेगा और एक नयी बीमारी शुरू हो जायेगी|
COMMENTS