Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BIHAR NEWS:सरकारी मुलाजिम ने ही बिहार सरकार की शराब बंदी कानून को दिखाया ठेंगा।



 ब्यूरो चीफ, सद्दाम हुसैन
बिहार: सहरसा जिला मुख्यालय स्थित सदर थाना पुलिस ने अपने ही सरकारी मुलाजिम को बिहार सरकार की शराब बंदी कानून की धज्जियां उड़ाने के जुर्म में किया गिरफ्तार। सूत्रों के हवाले से पता चला है, कि शहर में अलग-अलग हिस्सों से नशे की हालत में हंगामा मचा रहे तीन लोगों की सूचना मिली। सूचना मिलते ही तीनों लोगों को गिरफ्तार करके फौरन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । गिरफ्तार कये गए लोगों में सरकारी मुलाजिम जो कि मधेपुरा परिवहन कार्यालय में पदस्थापित लिपिक संजीव कुमार सिंह उर्फ संजू भी शामिल है। बताते चलें कि सदर थानाध्यक्ष आर के सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान मिली सूचना के आधार पर पहला हकपाड़ा निवासी मो० असर को सुखासन मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया गया। दूसरा तिवारी टोला चौक के समीप स्थानीय निवासी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया। तीसरा शंकर चौक के समीप से डी०बी० रोड निवासी संजीव कुमार सिंह उर्फ संजू को गिरफ्तार किया गया। तीनों शराबियों के द्वारा शराबबंदी कानून का धज्जियां उड़ाने के जुर्म में गिरफ्तार करने के बाद ब्रेथ इनेलाइजर मशीन से जांच कराई गई। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों शराबियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर मधेपुरा परिवहन विभाग के पदाधिकारी गोपाल प्रसाद ने कहा कि मेरे ही ऑफिस में पदस्थापित लिपिक के द्वारा शराब पीने और शराब पीकर हंगामा करने और बिहार सरकार कि शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने कि सूचना मिली है। आधिकारिक जानकारी मिलने के बाद निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे