गोंडा:  मनकापुर पुलिस ने गैंगरेप में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है|
 पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 5 माह पूर्व मनकापुर पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर थाना क्षेत्र के जमुनहा गैलनपुर ग्रँट गांव निवासी उमा शंकर चौहान उर्फ़ आंधी पुत्र राम केवल और रज्जन पुत्र शेष राम उर्फ़ गोगे के विरूद्व गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया था |
मंगलवार को मुखबिर ख़ास सूचना पर गाँव के सड़क से वरिष्ट उपनिरीक्षक विशुनदेव पाण्डेय अपने हमराही विचित्र मणि और विकास उपाध्याय संग दबोच लिये  |
थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट ने बताया कि गैगरेप के दोनों आरोपियों को जेल न्यायालय रवाना किया जा रहा है |


 
 
 
 
 
 
 
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ