Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BAHRAICH:भगवान भरोसे लहराता रहा तिरंगा



राजकुमार शर्मा
बहराइच:- विकास खंड नवाब गंज के शिक्षकों की लापरवाही तो जग जाहिर है।फिरभी जिले के अधिकारियों के कानों में जू अभी तक क्यो नही रेंगता दिखाई दिया। लॉक डाउन के दौरान सरकार का जो फरमान गाइडलाइन इन शिक्षकों को दिया गया उसका इन लोगो ने खूब अनियमितता की। हद तब हो गया जब स्वतंत्रता दिवश के दिन देश के आन मान और शान के साथ भी इन लोगो ने खिवाड़ कर डाला । सूत्रनुसार जूनियर हाई स्कूल बाबागंज में स्वतंत्रता दिवस के दुसरे दिन भी विद्यालय में तिरंगा लहराया दिखाई दिया। नियमानुसार स्वतंत्रता दिवस के दिन ही सूर्य अस्त के पहले तिरंगा उतार लेना चाहिए। जबकि यहाँ तिरंगा उतारा नहीं गया तथा दूसरे दिन तिरंगा लहराता दिखाई दिया । इसको शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही कही जाए या तिरंगा का अपमान होना यह तो अब उच्चअधिकारी खुद तय करे। जबकि यह विद्यालय खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। विद्यालय के न किसी अध्यापक की निगाह पड़ी न शिक्षा मित्र की और न ही खंड शिक्षा अधिकारी की नजर पड़ी। खंड शिक्षा अधिकारी अगर मुख्यालय पे रात विश्राम करते तो शायद खंड शिक्षा अधिकारी उप्रुक्त विद्यालय के शिक्षकों पर कार्यवाही करते लेकिन जब एक हप्ते पहले स्थानीय पत्रकारों की टीम कई विद्यालयों पर भर्मण किया । जिसमे कई स्थानों पर अनियमितताओं का बोल बाला मिला ।परंतु आज तक खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई ।इससे साबित होता है कि अगर कोई विभाग का मुखिया मुख्यालय पर नहीं रहता है तो अध्यापक अपनी मनमानी करने पर तुले रहते है। इस विकाश खण्ड में अधयापक लगभग 75% अपने विद्यालय से गायब रहते है जिसका ताजा उदाहरण स्वतंत्रता दिवस के दुसरे दिन तिरंगा लहराता दिखाई दिया है यह खुद अपने आप मे बय्या करता है । अब देखना है क्या बीएसए साहब का कानूनी कार्यवाही का डंडा चलता है या फिर प्रकरण फिरसे ढंढे बास्ते में सदैव के लिए बंद हो जाता है। जबकि क्षेत्रीय लोगो ने बीएसए साहब से इस संबंद में त्वारित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

क्या कहते है खण्ड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज
जब इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज संतोष शुक्ला से जानकारी लेने की कोशिस की तो उनका कॉन्टेक्ट नंबर बन्द मिला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे