Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पूरे जिले में मनाई गई दिवाली

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
तुलसीपुर बलरामपुर ।। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के शिलान्यास के अवसर पर जनपद मुख्यालय सहित छोटे बड़े बाजार, कस्बा तथा गांव में लोगों ने अपने घरों के सामने दीपक जलाकर तथा आतिशबाजी करके खुशी का इजहार किया । तुलसीपुर तहसील मुख्यालय के देवीपाटन मंदिर सहित पूरा नगर रोशनी व आतिशबाजी से गूंज उठा। देवीपाटन मंदिर पर महंत मिथलेश नाथ योगी के नेतृत्व में 5100 दीप जलाकर लोगों ने खुशियां मनाई । देवीपाटन मंदिर पर दीपोत्सव के समय देवीपाटन मंदिर महंत के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष व जनपद के चारों भाजपा विधायक भी मौजूद रहे।

तहसील मुख्यालय तुलसीपुर में श्री राम जन्म भूमि निर्माण के शिलान्यास के साथ ही स्थानीय शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में 5100 दीपों का भव्य प्रज्वलन किया गया। मां के दरबार को बिजली के झालरों से सजाकर भव्य बनाया गया तथा सांयकाल होते ही पूरे देवीपाटन मंदिर को 5100 दीपमलाओ से सजाकर दीपोत्सव मनाया गया। नगर में भी लोगों ने अपने घरों के दरवाजों पर दीपक जलाकर उत्साह पूर्वक गोले व पटाखे छोड़े । देर रात तक आतिशबाजी होती रही। देवीपाटन मंदिर के महंत योगी मिथलेश नाथ ने अपने सहयोगियों के साथ 5100 दीपों का प्रज्ज्वलन किया तथा भक्तों यथा अरुण गुप्ता सहित भक्तो ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। वहीं नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर में 2100 मिट्टी के दीपक जलाकर एवं आतिशबाजी ख़ुशी जताया । इसी प्रकार अन्य मंदिरों गायत्रीशक्ति पीठ शिव मंदिर पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश शुक्ला के नेतृत्व में भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ एवं कीर्तन भजन किया तथा दीप प्रज्वलित किया तथा आतिशबाजी कर ख़ुशी मनाया । 
पुरानी बाजार के रामलीला मैदान पोखरे पर दीप प्रज्वलन किया। उक्त अवसर पर गणमान्य नागरिकों में बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, विष्णु देव गुप्ता, बनारसी लाल मोदनवाल, दिलीप गुप्ता, अनूप गुप्ता, विश्राम सिंह, शकील राइनी, इंद्रजीत शुक्ला, रामदयाल सोनी, देवेंद्र वर्मा, दीपक चौरसिया, ब्रिज गोपाल पांडे व अनिल लाठ सहित सैकड़ों भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए जश्न में सम्मिलित होकर उत्साह का प्रदर्शन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे