अखिलेश्वर तिवारी जनपद बलरामपुर के तहसील मुख्यालय तुलसीपुर: नगर क्षेत्र में कोविड-19 से पहली मौत होने से समूचे नगर में भय व्याप्त है । इस म...
जनपद बलरामपुर के तहसील मुख्यालय तुलसीपुर: नगर क्षेत्र में कोविड-19 से पहली मौत होने से समूचे नगर में भय व्याप्त है । इस मौत के बाद जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है।. बता दें कि नगर के पुरानी बाजार में एक 60 वर्षीय व्यक्ति कि सुबह तबीयत खराब हुई. जिसकी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच की गई. जिसमें कोरोना पाजिटिव पाया गया। इलाज के लिए बलरामपुर के एल वन हॉस्पिटल भेज दिया गया था. जहां उसकी मौत हो गई । कोरोना से मौत की सूचना नगर में फैलते ही लोगों में दहशत का माहौल हैहै । एसडीएम विनोद सिंह ने बताया कि वह मृतक के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों का भी कोरोना जांच की जाएगी तथा उन्हें होम आइसोलेट किया जाएगा । प्रभारी निरीक्षक इकरार अहमद ने बताया कि उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस के उपस्थिति में दाह संस्कार सम्पन्न कराया गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक सुमन्त सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण परिवार की कोरोना सैम्पल लिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने कोरोना से मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 हो गई है ।
COMMENTS