Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या के लाल अंकित का ias में चयन होने पर लगा बधाईयों का तांता, मेयर ऋषिकेश ने भी किया स्वागत दी बधाई



वासुदेव यादव
अयोध्या। नेता व समाजसेवी सुड्डू मिश्रा के चिरंजीवी पुत्र अंकित मिश्रा के  IAS में चयनित होने पर मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने आज उनके आवास पर पहुँचकर अंकित को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। साथ ही सपरिवार को बधाई देते उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। वही इससे पूर्व पूर्व सपा मंत्री आनंदसेन यादव,पूर्व सपा मंत्री पवन पांडेय, जनार्दन पांडेय बब्लू, बसपा नेता करुणाकर पांडेय सहित अन्य नेता व समाज सेवियो ने बधाई दी है। 

  ज्ञात को कि अंकित मिश्रा ने ias देश की सबसे बड़ी परीक्षा को पास कर अपना व अपने घर के साथ ही पूरे अयोध्या जनपद का नाम रोशन किया है। जिसके चलते उनका स्वागत सत्कार कर उनका हौशला आफजाई किया जा रहा है। सतत उनको बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे