Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR... 24 घंटे में चयनित हुए 45 कोरोना वरीज

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता


बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है । जिला प्रशासन द्वारा तमाम दिशा-निर्देशों के बावजूद भी लोगों की लापरवाही सामने आ रही है। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी सार्वजनिक स्थानों पर उड़ती हुई दिख रही हैं । शायद यही कारण है कि कोरोनाग्राफ में लगातार वृद्धि हो रही है । पिछले 1 सप्ताह के दौरान जिला कारागार में भी कैदियों को बड़ी संख्या में कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आया है । कोरोना महामारी की चपेट में जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर, सीडीओ एसडीएम कार्यालय भी अछूते नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के कई चिकित्सक तथा चिकित्सा स्टाफ को भी कोरोना हो चुका है । शनिवार को आई रिपोर्ट में तुलसीपुर के चिकित्सा अधीक्षक सहित चार स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार को जिले में 47 कोरोना एक्टिव मरीज पाए गए जिनमें से 39 जिला कारागार में चिन्हित किए गए हैं । जनपद में अब तक 1411 कोरोना मरीज चिन्हित किए जा चुके हैं, जिनमें से 1107 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। अब तक 21 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है । वर्तमान समय में कुल 283 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है ।

तुलसीपुर संवाददाता के अनुसार तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के पॉजिटिव रिपोर्ट आने से एकाएक हड़कंप मच गयागया । आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के सभी कर्मियों ने जांच कराना शुरू किया । जांच के पश्चात 4 कर्मी और कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि शेष लोगों की जांच होना बाकी है। अधीक्षक अपने निजी आवास पर होमआइसोलेशन में चले गए तथा कर्मी भी आइसोलेशन में चले गए । सूचना अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के अनुपस्थिति में महिला चिकित्सक सौम्या नायक आने वाले रोगियों का उपचार कर रही हैं। उच्चाधिकारियों के आदेश पर हॉस्पिटल को सैनिटाइज कराया जा रहा है । सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया है । उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभी कर्मचारी अपना अपना कोरोना जांच लोग करा लें। मरीजो के लिए इमरजेंसी व्यवस्था प्रभावी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे