Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BASTI NEWS:हत्यारोपियों को छावनी पुलिस ने 43 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार



सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के छावनी पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर ग्राम देवखर थाना छावनी बस्ती मे मारपीट के दौरान हुई हत्या की घटना के सम्बन्ध मे पंजीकृत धारा 147,148,323,504,506,307,302 की घटना मे नामजद सभी अभियुक्तगण को ग्राम अमोढ़ा बाजार थाना क्षेत्र छावनी जनपद बस्ती से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त

55 वर्षीय हरिश्चन्द्र पाण्डेय पुत्र अम्बिका प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम देवखर थाना छावनी जनपद बस्ती।
54वर्षिय सरिता पाण्डेय पत्नी हरिश्चन्द्र पाण्डेय निवासी देवखर थाना छावनी जनपद बस्ती।
19 वर्षिय सूरज पाण्डेय पुत्र हरिश्चन्द्र पाण्डेय निवासी देवखर थाना छावनी जनपद बस्ती ।
18वर्षीय अमन पाण्डेय पुत्र हरिश्चन्द्र पाण्डेय निवासी देवखर थाना छावनी जनपद बस्ती। 21वर्षीय पूजा पाण्डेय पुत्री हरिश्चन्द्र पाण्डेय निवासी देवखर थाना छावनी जनपद बस्ती।
40वर्षीय कलावती पत्नी महेन्द्र पाण्डेय निवासी देवखर थाना छावनी जनपद बस्ती।
बताते चले घटना के मुख्य अभियुक्त हरिश्चन्द्र पाण्डेय पुत्र अम्बिका प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम देवखर थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र 55 वर्ष पूछने पर जुर्म से इकबाल करते हुए बता रहा है कि मेरा अपने चचेरे भाई जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय से आबादी की जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है । मेरे हिस्से में आयी जमीन जिस पर मैं अपना ट्रैक्टर ट्राली खड़ा करता हूँ उसी के पास मेरी पत्नी सरिता गोबर इकट्ठा किये थी जिसपर जमीन खाली कराने के लिए आये दिन सुशीला उर्फ कौशल्या पत्नी जगदम्बा पाण्डेय हमारी पत्नी व बच्चों से गाली गलौज करती थी और दिनाँक 12/9/2020 को उसने मेरे लड़के सूरज से मारपीट करके ऊँगली में दाँत से काटा भी था । दिनाँक 15/9/20 की शाम को फिर उसी बिनाह पर मेरी पत्नी व बच्चों से लड़ाई झगड़ा कर रही थी जिसकी वजह से मुझे तेज गुस्सा आ गया तो मैं घर से सब्बल लेकर आया और कौशल्या उर्फ सुशीला जो बरसो से मेरे परिवार को परेशान कर रही थी अपने साथ लाये सब्बल से मैंने उसको जान से मारने के लिए सिर पर भरपूर वार कर दिया जिससे वह मौके पर ही गिरकर छटपटाने लगी । तब मैं और हमारे परिवार के लोग वहाँ से भाग गए बाद मे पता चला कि वह मर गयी है। जिस सब्बल से मैंने सुशीला को मारा था वह सब्बल मैंने घर में भूँसे में छिपाकर रखा है । बाद पूछताछ अभियुक्त द्वारा उसकी बताए हुए स्थान से आला कतल बरामद किया गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे