Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर इकाई के भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह तथा विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला की मौजूदगी में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखकर मौजूद लोगों ने स्वर्गवासी आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को सहनशक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने भारत रत्न दादा प्रणब मुखर्जी को सभी राजनीतिक दलों का प्रिय बताते हुए कहा कि उन्होंने राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर अपना पूरा जीवन व्यतीत किया । उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता । विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी के निधन को देश की अपूर्ण क्षति बताया । उन्होंने कहा कि वह अपने व्यक्तित्व से सभी को स्नेह व सम्मान दिया करते थे । कांग्रेस पार्टी में रहते हुए भी उन्होंने सभी दलों के नेताओं को सम्मान दिया। अपने राजनीतिक कैरियर के अंतिम पड़ाव पर राष्ट्रपति का दायित्व निभाते हुए उन्होंने देशहित तथा समाज हित के लिए सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे भी कई मौके आए हैं जब उनके निर्णय से कांग्रेस पार्टी सहमत होती नहीं दिखी, परंतु उन्होंने पार्टी की परवाह किए बगैर राष्ट्रहित के निर्णय को महत्व दिया । यही कारण है कि सभी लोग उनके आकस्मिक निधन से आहत हैं और उनकी इस कमी को पूरा नहीं किया जा सकेगा। शोक सभा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए भाजपा के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की । शोक सभा के दौरान जिला मंत्री राम प्रसाद सिंह, मंडल अध्यक्ष बृजगोपाल पांडे, भूमि विकास जिला मंत्री सुनील मणि तिवारी, भाजपा कार्यसमिति सदस्य विश्राम सिंह, हरेंद्र दुबे व परशुराम वर्मा सहित कई अन्य भाजपा पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद थे जिन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की ।


             श्रद्धांजलि के क्रम में  धुसाह के समय माता मंदिर पर प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार - प्रसार अभियान बलरामपुर के तत्वावधान में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । शोक सभा में जिलाध्यक्ष, भानु प्रताप तिवारी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी जी को हमेशा भेदभाव और एक पार्टी की सोच से परे होकर देशहित में फैसला लेने के लिये जाना जाता रहेगा । अभियान से जुड़े हुए अभिनव मिश्र "हैप्पी ", विशाल सिंह, अनिल कुमार यादव, सचिन, रजत प्रकाश पांडेय , अर्पण , सी. वी. मिश्रा , शिवांश सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे जिन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे