Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...54 लाख की ठगी

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता


जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर क्षेत्र में थाना तुलसीपुर अंतर्गत बिग मार्ट शॉपिंग मॉल खुलवाने के नाम पर 54 लाख 50 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । तुलसीपुर निवासी रूपम आर्य ने थाना तुलसीपुर तथा पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि डिजिटल बिग मार्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने फ्रॉड किया है।

जानकारी के अनुसार थाने में दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि स्थानीय नगर तुलसीपुर की निवासिनी को बिग मार्ट शॉपिंग मॉल खोलने के नाम पर 54 लाख 50 हजार रुपये की ठगी गुड़गांव हरियाणा की कंपनी ने की है, जिसकी शिकायत पीड़ता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। रूपम आर्य पत्नी अभय देव आर्य ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक शिकायती पत्र देते हुए कहा कि लगभग 6 माह पूर्व इंटरनेट के माध्यम से डिजिटल बिग मार्ट रिटेल प्रा0 कम्पनी गुड़गांव हरियाणा जो की डिपार्टमेंटल स्टोर खोलने की एजेंसी देने का कार्य करती है। कम्पनी द्वारा दिए गए ब्राउजर में कम्पनी के व्यापार की सारी प्रक्रिया पढ़ने के बाद अपना डिपार्टमेंटल स्टोर चरनगहिया तुलसीपुर खोलने के उद्देश्य से कम्पनी द्वारा दिए गए टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क किया । संपर्क करने पर कम्पनी के द्वारा बताये गये कागजो के साथ रूपम आर्य एवं उनके पति अभय देव आर्य कम्पनी के रजिस्टर्ड ऑफिस गुड़गांव हरियाणा स्थित कायार्लय पँहुचे। कार्यालय पहुंचने पर इन लोगो को नेहा चौहान, अजय शर्मा एवं शरद चन्द्र(शरद मिश्रा) से इनकी मुलाकात हुई। इन सब ने कम्पनी के बारे में बताते हुए एग्रीमेंट सम्बधी एक प्रारूप दिया तथा बताया की एजेंसी लेने हेतु कम्पनी में पचास लाख रूपये की रकम निवेश करने के लिए कहा गया तथा कम्पनी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए चार लाख पचास हजार रूपये जमा कराने होंगे। समझौता होने के पश्चात रूपम आर्य ने अपने इलाहबाद बैक शाखा तुलसीपुर चैक के माध्यम से 54 लाख 50 हजार रूपये कम्पनी सी0 वी0 एम0 रिटेल प्रा0 लिमिटेड को भुगतान कर दिया। रूपम आर्य ने आगे बताते हुए कहा कि कम्पनी के अनुसार शॉपिग मॉल का निर्माण करवा कर कम्पनी द्वारा बताए गए आगे की प्रकिया के लिए इंतजार करने लगी। लगभग दो महीना बीत जाने के बाद जब कम्पनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया ना होने पर इन लोगो द्वारा शक होने पर कंपनी के गुड़गांव स्तिथ कम्पनी के कार्यलय में जानकारी करने पर पता चला की कम्पनी सभी के सभी कर्मचारी फरार है । यह भी जानकारी मिली की कम्पनी द्वारा कई प्रदेशों में इस प्रकार की ठगी की बात सामने आई। नेहा चौहान व गिरीश गाँधी से सम्पर्क होने पर जान से मारने सहित हत्या कराये जाने की धमकी दी गई। पीड़िता ने स्थानीय थाना तुलसीपुर एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए घटना की जांच कराए जाने की मांग की हैं। थाना प्रभारी तुलसीपुर इकरार अहमद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर करवाई की जायेगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे