Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सम्मान समारोह

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता


जनपद बलरामपुर के तहसील मुख्यालय तुलसीपुर स्थित दीप नारायण सिंह डिग्री कॉलेज के सभागार में जिले के हर विकासखंड में टॉप 10 विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह व विशिष्ट अतिथि शक्ति पीठ देवी पाटन महंत मिथलेश नाथ योगी की उपस्तिथि में हुआ।विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, व सदर विधायक पलटू राम मौजूद रहे। सम्मान समारोह जिले के हर विकासखंड से 10 बच्चों को चयनित किया गया। तुलसीपुर नगर से आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के 10 बच्चों को प्रतिभा समारोह में सम्मिलित किया गया। कार्यक्रम में उन्ही बच्चों को सम्मान के लिए बुलाया गया था जिनके नंबर तहसील व ब्लॉक स्तर के मेरिट शामिल था।


जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का संचालन सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह ने स्वयं किया। सर्वप्रथम अवसर बच्चों को दिया गया कि वह अपनी अपनी प्रतिभा गीत, कहानी ,कविता गजल के माध्यम से लोगों को संबोधित करें। कार्यक्रम में तमाम बच्चों ने हिस्सा लिया कुछ बच्चों का बोलते बोलते अपने मां-बाप के प्रति गला भर गया। जिन्होंने बिषम परिस्थितियों में रह कर भी पढ़ाई में किसी प्रकार का कोई अवरोध उत्पन्न नहीं होने दिया ।बच्चों ने अपने मां बाप के साथ साथ दीप नारायण डिग्री कॉलेज के प्रबंधक एवं सांसद को विशेष रूप से धन्यवाद दिया जिन्होंने बच्चों को यह अवसर प्रदान किया जिससे बच्चों का मनोबल ऊंचा हुआ है। क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने संबोधित करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य कामना की। देवी पाटन महंत मिथलेश नाथ योगी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि मनुष्य अपने परिश्रम के बल पर कुछ भी हासिल कर सकता है।सदर विधायक पलटू राम ने अपने संबोधन में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि मेहनत  के बलबूते पर मनुष्य बड़ी से बड़ी चुनौती  का सामना कर सकता है । उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते रहें, मंजिल  स्वयं प्राप्त हो जाएगी । कार्यक्रम के अंत में सांसद ने बच्चों को रामायण एवं दिनकर जी की कविताओं का उदाहरण देते हुए छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से बड़े सरल भाव से बच्चों को उनके जीवन का लक्ष्य समझाया एवं स्वय गीत व कविता पाठ के माध्यम से भी लोगों को उनके कर्म पथ पर चलने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रबंधक धरमवीर सिंह उर्फ पप्पू, प्राचार्य डॉक्टर पवन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, राकेश सिंह, भाजपा निकाय प्रकोष्ठ जिला संयोजक बनारसी लाल मोदनवाल, भाजपा जिला मंत्री राम प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु देव गुप्ता, विश्व हिंदू महासंघ देवीपाटन मंडल प्रभारी विजय सिंह ,व्यापार मंडल अध्यक्ष रामजी आर्य, दिलीप कुमार गुप्ता, इंद्रजीत शुक्ला, अनूप कुमार श्रीवास्तव, मधुप कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे