Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BASTI NEWS:मुख्यमंत्री पोर्टल पर लेखपाल करते है गलत रिपोटिंग





पंचायत बिभाग ने लिखा यस डी यम हर्रैया को पत्र

हर्रैया तहसील के सौरी गांव का मामला 
 सुनील उपाध्याय
बस्ती: हर्रैया तहसील के लकड़ी दूबे  निवासी ओमप्रकाश दूबे लगभग  दो साल से राजस्व गांव सौरी में गाटा संख्या 181 जो राजस्व अभिलेख में रास्ता अंकित है  कुछ कब्जेदारों द्रारा उसमे फसल लगा कर कब्ज़ा किया गया है जिसको खाली कराने के लिए दौड़ रहे है लेकिन लेखपाल साहब कुछ इस कदर कब्जेदारों पर मेहरबान है की रास्ता खाली होने का रिपोर्ट लगाकर मामले को निस्तारण कर देते है , दिनांक 21 अप्रैल 2019 को शिकायत सन्दर्भ संख्या 40018519006252 पर लेखपाल साहब रास्ता को खाली दिखाया  जबकि इसके अगले दिन दिनांक  22 अप्रैल 2019 को ग्राम बिकास अधिकारी सौरी के जांच में इस रस्ते पर अबैध कब्जा अभी भी बना है सीमांकन भू पूर्णतयः नहीं हुआ है का रिपोर्ट लगा है ,
इतना ही नहीं खंड बिकास अधिकारी बिक्रमजोत  के पत्रांक 750 के क्रम में 11 अगस्त 2020 को यस डी यम हर्रैया से  गाटा संख्या 181 रास्ता का सीमांकन कराके खाली कराने का अनुरोध किया है,तो वही हल्का लेखपाल शिकायत सन्दर्भ संख्या 40018520000085 
 में दिनांक 22 अगस्त 2020 को पुनः  लेखपाल साहब रास्ता को खाली दिखाया है। 
जबकि क्षेत्रीय रिपोर्टर द्रारा दिनांक 05 सितम्बर 2020 को स्थलिये जांच में पाया गया की अभी भी धान की फसल लगी है और जब लेखपाल साहब को फोन किया तो लेखपाल ने फोन नहीं उठाया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे