Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विश्व फार्मासिस्ट डे पर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने फल व मास्क वितरण किया।



दुर्गा सिंह पटेल 

गोण्डा।विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में फल एवम मास्क वितरण तथा एक संगोष्ठी का आयोजन ए एन एम सेंटर में किया गया ।अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरि ओम सिंह ने डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सालिक राम त्रिपाठी को पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया ।


श्री सिंह ने  कहा कि फार्मासिस्ट एसोसिएशन हर वर्ष भव्य कार्यक्रम करती है विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से केवल जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में कार्यक्रम आयोजन किया गया है इसी कारण किसी रैली व सम्मेलन का आयोजन नहीं किया गया है।कार्यक्रम में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सालिक राम त्रिपाठी ने कहा कि इस्तांबुल, तुर्की में एफआईपी काउंसिल ने 25 सितंबर को 2009 में विश्व फार्मासिस्ट दिवस घोषित किया था, तभी से 25 सितंबर विश्व फार्मासिस्ट दिवस के रूप में मनाया जाता है यह दिवस विश्व के हर कोने में स्वास्थ्य को सुधारने , फार्मेसिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देने और उनके सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।कार्यक्रम में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला मंत्री सुधीर शुक्ला ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट एक महत्वपूर्ण किरदार निभाता है स्वास्थ्य विभाग में सुधार करने में फार्मासिस्ट अपना अहम रोल अदा करते हैं आज हम सभी स्वस्थ हैं तो इसके पीछे  फार्मासिस्टों का भी अहम योगदान है ।

मनोज सैनी ने कहा कि हमारे स्वस्थ रहने और खुशहाल जीवन जीने में डॉक्टर के साथ-साथ फार्मासिस्ट का भी बड़ा रोल होता है फार्मासिस्ट को केमिस्ट भी कहा जाता है यह ऐसा व्यक्त होता है जिसे दवाइयों के बारे में संपूर्ण जानकारी होती है यह दिवस मना कर हम उन सभी फार्मेसिस्टों को यह संदेश देते हैं कि वह हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं ।

अनुराग शुक्ला ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग की रीड की हड्डी है जिनके बगैर स्वास्थ्य सेवाएं चला पाना मुश्किल है ।

कार्यक्रम में अंकुल तिवारी, नीतीश सिंह, अफताब अहमद,दूधनाथ पासवान,विपिन मौर्य ,नीरज साहू, प्रदीप शुक्ला, राहुल शुक्ला, शिवपूजन पांडेय, कृष्णा सैनी, अंकित शुक्ला, रविकांत मिश्रा,अभय प्रताप सिंह,मनोज वर्मा,इमरान खान,नवीन शुक्ला,प्रेम शंकर शुक्ला,शशिकांत मिश्रा,अनिल वर्मा,मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे