अखिलेश्वर तिवारी /वेद प्रकाश मिश्र
जनपद बलरामपुर में मंगलवार को विधानसभा तुलसीपुर क्षेत्र से विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने अपने आवास पर खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
20 जनवरी को विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला के आवास पर आयोजित खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए । सहभोज कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में महंत देवी पाटन मिथलेश नाथ ने किया। कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम अन्य लोगों के अलावा महंत महेन्द्र दास, महंत लौकिया, सदर विधायक पलटू राम, जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जन्मेजय सिंह, शिव प्रसाद यादव, श्याम मनोहर तिवारी, अटल वर्मा, डॉ हुकुम सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से स्वागत किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ