अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत मंगलवार को बजाज चीनी मिल परिसर में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
20 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल परिसर उतरौला में गन्ना लेकर आने वाले ट्रैक्टर एवं ट्रक चालको के नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । परिसर में उपस्थित आम जन मानस ट्रैक्टर चालकों के मध्य सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में तथा वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया गया ।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि यदि हमारी आंखें सही हो । सड़क पर आने जाने वाले पैदल चालक एवं अन्य वाहनों के बारे मे जानकारी होने पर सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम हो सकती है । उन्होंने कहा कि यदि हम शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं तो स्वस्थ मानसिकता से हम वाहन चलाएंगे जिससे रोड पर सड़क दुर्घटनाओं की संभावना नहीं रहेगी । स्वास्थ कैंप के अतिरिक्त चीनी मिल में आने वाले ट्रैक्टर ट्राली पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया गया । पंपलेट भी बांटे गए गए । साथ ही चीनी मिल के सामने मुख्य मार्ग पर दो पहिया वाहन चालकों में हेलमेट की जागरूकता उत्पन्न करने के लिए हेलमेट बांटे गए जिससे दो पहिया वाहन चालकों के मध्य हेलमेट की उपयोगिता के संबंध में जागरूक हो सके । हेलमेट लगाकर संचालित दो पहिया वाहन चालकों को उनको गुलाब का फूल देते हुए सम्मानित किया गया । आज के इस कार्यक्रम में एआरटीओ के अतिरिक्त आरके सरोज संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, देवीपाटन मंडल गोंडा, डॉक्टर महेश गुप्ता, बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल के प्रबंधक गन्ना आर. पी.शाही, प्रभारी यातायात उमेश सिंह के अतिरिक्त चीनी मिल के कर्मी, परिवहन विभाग के प्रवर्तन कर्मी, यातायात पुलिस के कर्मियों द्वारा इस जागरूकता अभियान में सहयोग किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ