Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

GONDA:नयी शिक्षा नीति में सभी को अनिवार्य शिक्षा : राधामोहन



वीएनके इंटर कॉलेज मोतीगंज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुई कार्यशाला 
ए. आर. उस्मानी 
गोण्डा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर बुधवार को मनकापुर तहसील की कार्यशाला विद्या नगर किसान इंटर कॉलेज मोतीगंज में संपन्न हुई। कार्यक्रम की
अध्यक्षता आयोजक प्रधानाचार्य राधा मोहन पांडेय ने की। प्रधानाचार्य, मास्टर ट्रेनर अभिजीत सिंह, सुरेश कुमार सिंह व विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य राम मूर्ति गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यशाला की शुरूआत की।
   अभिजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा सीखने की बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान सीखने के लिए विशेष बल दिया गया है। सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि
स्कूलों के पाठ्यक्रम और शिक्षण अधिगम आनंदमई बनाना ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का मुख्य उद्देश्य है। विद्या नगर किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राधा मोहन पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सभी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था है। बुनियादी शिक्षा मातृभाषा में देने पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक और आर्थिक नजरिए से वंचित सभी को नवीन शिक्षा नीति में शिक्षा मिल सकेगी।
     कार्यक्रम का संचालन राममूर्ति गुप्ता ने किया।
स्वागत गीत जितेंद्र कुमार सोनी एवं सरस्वती वंदना गीत उमेश पांडेय ने प्रस्तुत किया। माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अजीत सिंह ने नई शिक्षा नीति पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर डॉ. संतोष कुमार सिंह, अनिरुद्ध पाण्डेय, सर्वेश भट्ट, श्रीमती आभा मिश्रा, रितुराज मौर्य, रियाजुद्दीन, अरुण कुमार सिंह, समीर सिंह, दिलीप पाण्डेय, श्रवण सिंह, बाल्मीकि प्रसाद, प्रिय शंकर मिश्र, विवेक वर्मा, घनश्याम ओझा, गोपाल कृष्ण पाण्डेय, सुरेश पाण्डेय, लवकुश मिश्र, प्रदीप पाण्डेय, संदीप कुमार एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे