Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गुजरात : प्राइवेट स्कूल की मनमानी फीस के विरोध मे आज भी अभिभावको का प्रदर्शन


सिपल का आश्वासन लागू करेंगे एफ आर सी .

संतोष तिवारी

वडोदरा : अभिभावको के भारी दबाव और वडोदरा पैरेंटस एशोसिएसन के संघषोऀ के बीच आज वडोदरा अक्षर पब्लिक स्कूल ने एफ आर सी के तहत फीस लेने का आश्वासन दिया है | वडोदरा पैरेंटस एशोसिएसन के अध्यक्ष किशोर पिल्लै और उपाध्यक्ष दीपक भाई , सचिव मुकंद पटेल और अभिभावको की तरफ से स्वामी ज्योतिऀमयानंद ,खुशालीबेन ,मोनाली बेन आदि सभी ने एक सुर मे कहा कि गुजरात सरकार के एफ आर सी के हिसाब से ही पैरेंटस को फीस देनी है ,और अभी तक स्कूल की जो भी मनमानी फीस वसूलने मे चली है वह अब नही चलने वाली है |


वडोदरा पैरेन्टस एशोसिएसन के अध्यक्ष किशोर पिल्लै ( एडवोकेट) ने कहा है कि नियमानुसार स्कूल अपने सूचना बोडऀ पर एफ आर सी के नियमानुसार फीस लेने की सूचना अपने सूचना बोडऀ पर चस्पा करे | यदि स्कूल इसका उल्लघनं करता है तो कलम 420 के तहत एफ आई आर दजऀ करवायी जायेगी और सरकार श्री इस मुकदमे को पैरेन्टस की तरफ से लडेगी | सरकार के तरफ से भी यदि मामले का हल नहीं निकला तो हाईकोटऀ मे अपील कर के पैरेन्टस को न्याय दिलवायेगे | अभी भी मामला स्कूल मैनेजमेंट के हाथ मे है वह एफ आर सी के नियमो के हिसाब से वचनानुसार तैयार है तो ठीक वरना आगे का रास्ता अख्तियार किया जायेगा | विदित होमकि अक्षर पब्लिक स्कूल द्वारा एफ आर सी गाइडलाइन से भी कई गुना ज्यादा फीस लिये जाने का मामला पॖकाश मे आया था जिसके बाद से अभिभावक और वडोदरा पैरेंटस एशोसिएसन लगातार संघर्ष भकर रहे है |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे