Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यू०पी०जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा)मनकापुर की मासिक बैठक संपन्न

 


मनकापुर गोंडा/रविवार को डाक बंगला मनकापुर में उपजा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अमर चंद गुप्ता ने की। बैठक में संगठन की मजबूती एवं पत्रकार उत्पीड़न पर गहनता से चर्चा की गई। देश में फैले वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का विशेष ख्याल रखा गया।बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में आए उपजा के जिलाध्यक्ष रईस अहमद जी का तहसील महामंत्री श्रवण कुमार ने फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रईस अहमद ने कहां सभी पत्रकारों को विषय की सही जानकारी होनी चाहिए। खबरों की पूरी सच्चाई जानकर ही खबर को प्रसारित करें। व कमजोर,निर्दोषों की आवाज को उठाएं। नवनियुक्त विधि सलाहकार श्याम लाल शुक्ला जी ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों के लिए तहसील स्तर पर एक माह में एक बार कार्यशाला का आयोजन करना चाहिए। जिससे सभी पत्रकार साथियों को सही जानकारी हो सके। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिताऊराम मौर्या ने कहा खबर लिखते समय हमें विशेष ध्यान देना होगा कि वह व्यक्तिगत ना हो ताकि पत्रकारिता में निष्पक्षता बनी रहे। तहसील मंत्री सर्फउद्दीन खान हशमती ने कहा आए दिन पत्रकारों पर जो हमले हो रहे हैं उस पर संगठन को विचार करने की आवश्यकता है संगठन में सभी को संगठित होकर रहना चाहिए तभी संगठन मजबूत रहेगा । तहसील महामंत्री श्रवण कुमार ने कहा पत्रकारों पर आए दिन हो रहे उत्पीड़न की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं वह निंदनीय है हम सभी पत्रकार साथियों को एकजुट होकर ऐसे घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि हमें पत्रकारों के उत्पीड़न को रोकने के लिए किसी भी तरह की लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा, एकजुट रहना होगा तभी यह लड़ाई जीती जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में तहसील अध्यक्ष अमर चंद गुप्ता ने दूरदराज से आए सभी पत्रकार साथियों का स्वागत अभिवादन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर इमरान अहमद,आशीष प्रकाश उपाध्याय,जिताऊ राम मौर्य, अतीक राइन,राजू सिंह, रामकृपाल गिरी,अर्पित सिंह, सतीश वर्मा,लव कुश कुमार, दिवाकर विक्रम सिंह,देवेंद्र सोनी, बीके ओझा,प्रमोद कुमार चौहान, कृष्ण मोहन,सरोज मौर्य,मोहम्मद सलीम,राजीव कुमार उपाध्याय,शैलेंद्र कौशल श्रीवास्तव,अब्दुल कयूम,अनुराग श्रीवास्तव,रामबहादुर,मैनुद्दीन खान,रेहान रजा सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे