Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Ayodhya:अनशन वाले बाबा परमहंसदास को प्रशासन ने जिला अस्पताल में करवाया भर्ती



वासुदेव यादव
अयाेध्या। आखिर हुआ वही, जिसके कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। मध्यरात्रि में जिला प्रशासन ने अनशनकारी महंत काे उठवाकर जिला अस्पताल में शांति पूर्वक भर्ती करवाया दिया। जहा उनकी हालत अब ठीक है। 
   इससे उनके समर्थकाें में गहरा आक्राेश व्याप्त है। हिंदू राष्ट्र की मांग काे लेकर आमरण-अनशन पर बैठे आचार्य पीठ तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास काे प्रशासन ने उठा लिया। वह 12 अक्टूबर से अपने आश्रम के सामने अन्न-जल का त्यागकर अनशन पर थे। गत मंगलवार की रात्रि काे उनके आमरण-अनशन का 9वां दिन रहा। इस दाैरान अनशनरत महंत का वजन 9 किलो घट गया था, जिसके कारण उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही थी। जिला के वरिष्ट चिकित्सकाें ने भी हिदायत दे दिया था कि अनशन से महंत का स्वास्थ्य गिर रहा है। अगर ऐसा रहा ताे उनके प्राण संकट में पड़ सकते हैं, जिसके कारण जिला प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा। मंगलवार रात्रि लगभग 11 बजे रेजीडेंट मजिस्ट्रेट के डी शर्मा, अयाेध्या सीओ राजेश राय और काेतवाल आशुतोष मिश्रा दल-बल के साथ तपस्वी छावनी आश्रम पहुंचे। जहां आमरण-अनशन कर रहे महंत परमहंस दास काे उनकी सहमति से ही एम्बुलेंस में लदवाकर जिला हास्पिटल भिजवाया। वहां डॉक्टराें की देख-रेख में अनशनकारी महंत का इलाज चल रहा है। हालांकि परमहंस का आमरण-अनशन अस्पताल में भी जारी है। उन्हाेंने स्वेच्छा से अभी तक कुछ भी खाया-पिया नही है। साथ ही अनशनरत महंत के समर्थन में धरने पर बैठी विश्व हिंदू रक्षा संगठन की उपाध्यक्ष अर्चना सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सनातनी संताेष दूबे काे प्रशासन ने कहीं अन्यत्र भिजवा दिया और अनशन स्थल पर पुलिस की तैनाती की गई है। ताकि वहां पर अन्य काेई व्यक्ति धरने या अनशन पर न बैठने पाए।
वहीं महंत परमहंस दास का कहना है कि भले ही प्रशासन मुझे जिला हास्पिटल में लाकर भर्ती करा दिया हाे। लेकिन मेरा अनशन अनवरत जारी है। मैंने स्वेच्छा से कुछ खाया-पिया नही है। जब तक काेई डीएम अनुज झा या केंद्रीय मंत्री आकर ठाेस आश्वासन नही देता है। तब तक अामरण-अनशन यूं ही चलता रहेगा। चाहे मेरे प्राण ही क्याें चल जाएं? जीवन की अंतिम सांस तक मैं हिंदू राष्ट्र के लिए लड़ता रहूंगा। उन्हाेंने कहाकि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना अति आवश्यक है। यदि हिंदू राष्ट्र घोषित नही किया गया। ताे हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान का आस्तित्व कुछ ही वर्षाें में मिट जायेगा। मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भराेसा है कि वह भारत को हिंदू राष्ट्र अवश्य घाेषित करायेंगे। क्याेंकि उन्हाेंने राष्ट्र के लिए कई सराहनीय कार्य किए हैं। चाहे वह राममंदिर का ऐतिहासिक फैसला, ट्रिपल तलाक हाे या सेना काे मजबूती प्रदान करना। सभी में वह खरे उतरे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे