Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...मेहनौन के पटमेश्वरी देवी मंदिर पर उड़ रही हो कोविड नियमों की धज्जियां


अखिलेश्वर तिवारी

बगैर मास्क मंदिर के अंदर एक दूसरे पर चढ़े नजर आते हैं श्रद्धालु
यहां निशप्रयोज्य साबित हो रहा, दो गज दूरी मास्क जरूरी मंत्र
जिम्मेदार लोग नहीं करा पा रहे कोबिड नियमों का अनुपालन

बलरामपुर/गोण्डा ।। जनपद बलरामपुर तथा गोंडा के सीमावर्ती क्षेत्र में गोंडा जिले के थाना धानेपुर अंतर्गत मेहनौन कस्बे के पास स्थापित अति प्राचीन पटमेश्वरी देवी मंदिर अव्यवस्थाओं का शिकार हो चुका है । सरकार के किसी भी दिशा निर्देश व कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन इस मंदिर पर दूर-दूर तक होता नहीं दिख रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग की बात तो दूर, लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़े नजर आते हैं । मंदिर गर्भगृह के अंदर किसी भी प्रकार का कोई नियम निर्देश नहीं लागू किया गया है । थाना धानेपुर के पुलिसकर्मी ड्यूटी पर जरूर आते हैं परंतु वह दूर कुर्सी पर बैठ कर आराम फरमाते नजर आते हैं। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के प्रयोग का अनुपालन कराना शायद गवारा नहीं है । मंदिर के अंदर प्रसाद चढ़ाने को लेकर जो होड़ दिखाई देती है वह काफी चिंताजनक है। वहीं मां पटमेश्वरी देवी मंदिर के लिए बनाए गए निर्माण ट्रस्ट के सदस्यों के बीच आपसी खींचतान के कारण मंदिर का अस्तित्व अधर में लटका हुआ है। मंदिर निर्माण जिस तेज गति से शुरू कराया गया था, वह गति लगभग ठप हो चुकी है ।


जानकारी के अनुसार मेहनौन की पटमेश्वरी देवी मंदिर अति प्राचीन तथा ऐतिहासिक महत्व रखने वाला है। बताया जा रहा है कि इस स्थान पर भगवान शंकर माता पार्वती के साथ एक रात्रि विश्राम किए थे । पौराणिक महत्त्व रखने वाले पटमेश्वरी देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी आस्था और विश्वास हैै । यही कारण है कि हर माह के शुक्रवार तथा सोमवार को बड़ी संख्या में लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं। नवरात्र में भारी भीड़ श्रद्धालुओं की यहां जुटती है, परंतु भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ना तो मंदिर ट्रस्ट द्वारा कोई व्यवस्था निर्धारित की गई है और ना ही पुलिस प्रशासन द्वारा ही कोई व्यवस्था लागू की गई है । कोरोना काल चल रहा है, सरकार ने मंदिरों में दर्शन के लिए तमाम गाइडलाइन जारी किए हैं, परंतु इस मंदिर पर किसी भी दिशानिर्देश अथवा गाइडलाइन का कोई अनुपालन नहीं दिखाई दे रहा है । मंदिर के अंदर गर्भ गृह के चबूतरे पर कोई खड़ा नजर आता है तो कोई नीचे जल्दी प्रसाद चढ़ाने की होड़ में एक दूसरे के ऊपर चढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं । ताज्जुब की बात तो यह है कि किसी को कोरोना का जरा सा भी भय यहां दिखाई नहीं दे रहा है। अधिकांश लोग बगैर मास्क के मंदिर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का तो यहां कल्पना करना भी बेकार है । इतनी अव्यवस्था के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी तथा मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोग बेखबर हैं। यदि समस्या पर ध्यान न दिया गया, तो आने वाले समय में बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है । दूसरी ओर मंदिर से जुड़े सदस्यों के बीच आपसी खींचतान भी प्रकाश में आ रहा है । मंदिर निर्माण तथा मंदिर संस्था से जुड़े सक्रिय पदाधिकारी पंडित रामानंद तिवारी ने मंदिर की अव्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के समय ट्रस्ट की स्थापना की गई थी, जिसमें पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला को संरक्षक बनाया गया था, तथा अध्यक्ष हिंदू धाम अयोध्या जी के पीठाधीश्वर डॉ रामविलास वेदांती के प्रिय शिष्य डॉक्टर राघवेश वेदांती को मनोनीत किया गया था । मंदिर के गर्भगृह में मूर्ति स्थापना के समय यह तय किया गया था, कि डॉक्टर राघवेश वेदांती की अध्यक्षता में ट्रस्ट काम करेगा। मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोग उनका सहयोग करेंगे, जिससे मंदिर का शेष निर्माण शीघ्रता से पूर्ण होगा । मंदिर की सारी व्यवस्थाएं ट्रस्ट के अधीन होंगी । उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि ऐसा नहीं हो पा रहा है । कुछ लोग निजी स्वार्थ में ट्रस्ट के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं । मंदिर के अंदर व्याप्त अनियमितता तथा नियमों की अनदेखी वैश्विक महामारी कोरोना में सभी के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील किया है कि मंदिर के सुरक्षा व विकास के लिए एकजुट होकर देश की तमाम बड़ी मंदिरों की तरह नियमों के तहत संचालन कराएं, जिससे कि मंदिर की ख्याति देश के विभिन्न प्रांतों तक फैलेे । बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे तथा मां की कृपा सभी पर बरकरार रहे । आश्चर्य की बात तो यह है कि ट्रस्ट के संरक्षक निवर्तमान विधायक नंदिता शुक्ला भी शायद मंदिर के व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दे पा रही हैं। क्षेत्र के तमाम लोगों ने नंदिता शुक्ला तथा प्रशासन से मंदिर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे