Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...तीन दिवसीय गन्ना किसान मेला शुरू

अखिलेश्वर तिवारी/ वेद मिश्र


तीन दिवसीय गन्ना किसान मेले का जिला गन्ना अधिकारी ने किया शुभारंभ अरे कुछ


बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में गन्ने की खेती बहुतायत क्षेत्रों में की जाती है । जिले की प्रमुख खेती गन्ना होने के कारण ही इस जिले में तीन चीनी मिलें भी स्थापित की गई हैं । दो चीनी मिल बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप की है तथा एक चीनी मिल बजाज ग्रुप की है। तीनों तीनों चीनी मिलों को गन्ना उपलब्ध कराने के लिए तहसील स्तर पर तीन गन्ना समितियों की भी स्थापना की गई है । जिला मुख्यालय पर स्थापित सहकारी गन्ना समिति, उतरौला में स्थापित सहकारी गन्ना समिति तथा तुलसीपुर सहकारी गन्ना समिति शामिल है, जिसके माध्यम से गन्ना किसानों के गन्ना का विक्रय से संबंधित तमाम समस्याओं का समाधान कराया जाता है । गन्ना किसानों को गन्ना बिक्री से संबंधित तमाम समस्याओं के निदान हेतु प्रत्येक वर्ष किसान मेला समितियों पर लगाया जाता है, जिसके माध्यम से किसानों की सभी गन्ना संबंधी समस्याओं का निदान भी किया जाता है। जिले के तीनों गन्ना समितियों पर बुधवार को 3 दिवसीय गन्ना किसान मेले का शुभारंभ हुआ ।


जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के सहकारी गन्ना समिति में तीन दिवसीय गन्ना किसान मेले का शुभारंभ जिला गन्ना अधिकारी आर एस कुशवाहा ने फीता काटकर किया। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गन्ना किसानों की गन्ना से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु किसान मेला का आयोजन किया गया है। जिले की तीनों समितियों पर 3 दिनों तक किसान मेला चलेगा । किसान मेले में गन्ना किसान अपने गन्ना का रकबा, बेसिक कोटा, बैंक खाता, सट्टा व खतौनी फीडिंग सहित गन्ना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया की मेले में कोबिड 19 के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर सर्किल वार स्टाल लगाए गए हैं ।गन्ना किसान अपने सर्किल के गन्ना सुपरवाइजर से संपर्क करके अपने गन्ना का सर्वे, बेसिक कोटा, बैंक अकाउंट, खतौनी सट्टा सहित तमाम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और किसी भी प्रकार की संदेह होने पर उसका निराकरण भी वहीं पर करा सकेंगे । उन्होंने बताया कि बलरामपुर समिति में सचिव अभिषेक सिंह व जेष्ठ गन्ना निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, तुलसीपुर में सचिव आनंद प्रकाश दुबे व जेष्ठ गन्ना निरीक्षक भीम तथा उतरौला समिति में सचिव सतपाल सिंह व जेष्ठ गन्ना निरीक्षक दुर्गा प्रसाद की देखरेख में गन्ना किसान मेला संपन्न कराया जा रहा है । बलरामपुर जिले में लगभग एक लाख 65 हजार गन्ना किसान हैं, जो तीनों चीनी मिलों में गन्ना सप्लाई कर रहे हैं । बलरामपुर समिति के लगभग लगभग 90 हजार, तुलसीपुर गन्ना समिति में लगभग 45 हजार तथा उतरौला गन्ना समिति में लगभग 30 हजार गन्ना किसान ऐसे हैं जो गन्ना सप्लाई कर रहे हैं। उन्होंने गन्ना किसानों से अपील किया है कि अपने संबंधित समिति में पहुंचकर गन्ना से संबंधित समस्याओं का निराकरण तीन दिवसीय मेले में अवश्य कर लें, ताकि गन्ना पेराई सत्र शुरू होने के बाद समस्या ना उत्पन्न हो ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे