Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Basti:अब कॉमन सर्विस सेंटर से प्राप्त करें डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड



सुनील उपाध्याय 
बस्ती :अब अगर कही आप का वोटर आईडी कार्ड गुम हो गया है तो आप को तहसील एंव निर्वाचन कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नही पड़ेगी। अब आप को अपने नजदीक  सीएससी केन्द्र ( काॅमन सर्विस सेंटर) पर जा कर के मात्र ₹28 रुपए में डुप्लीकेट वोटर आईडी पा सकते हैं।
सीएससी के जिला प्रबंधक राहुल सिंह वह सौरव गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त जानकारी दी।उन्होंने बताया कि डुप्लीकेट वोटर कार्ड के लिए आपको सीएससी केन्द्र पर जाना होगा बस अपना वोटर आईडी नंबर मालूम होना चाहिए यहां पर पहले सीएससी केन्द्र  आपका 001 फॉर्म भरा जाएगा। संबंधित विधानसभा का एआरओ सत्यापन करेगा उसके बाद ₹28 की फीस अदा कर आपका वोटर आईडी प्लास्टिक शीट पर प्रिंट करके मिल जाएगा। सत्यापन के बाद इस का उपयोग लोग कर सकते है। अभी जनपद के लगभग 70 से 80 सीएससी केंद्रों पर डुप्लीकेट वोटर आईडी मिलने की सुविधा उपलब्ध हो गई है केंद्रों से मतदाता अपने नाम, उम्र पता फोटो आदि से संबंधित संशोधन भी करवा सकेंगे सभी तहसीलों एंव विधानसभा क्षेत्रों में 3 से4 या अधिक केंद्रों पर डुप्लीकेट वोटर आईडी निकाल ले जाने की अनुमति मिल चुकी है। सीएससी के जिला प्रबंधक राहुल सिंह वह सौरव गुप्ता ने बताया कि  सभी सीएससी केंद्रों का पुलिस सत्यापन करने के बाद यहां वोटर आईडी की सुविधा प्रदान की गई है धीरे धीरे या सुविधा अन्य सीएससी पर भी मिलेंगी अगर आपको वोटर आईडी नंबर नहीं मालूम है तो आप सीईओ की वेबसाइट और एनवीएसपी पोर्टल पर सर्च के जरिए अपना वोटर आईडी नंबर जान सकते हैं भारत सरकार ने मतदाताओं को सरल सुविधा प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायतों में स्थिति सीएससी केंद्रों पर भी यह सुविधा प्रदान की है जिसमें नए मतदाता भी जुड़ सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे