मधेपुरा मो० मोनाजीर बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर सभी दलों में अपनी, अपनी पार्टियों का प्रचार और प्रसार को लेकर जनता से जंसपर्क अभियान चला...
मधेपुरा मो० मोनाजीर बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर सभी दलों में अपनी, अपनी पार्टियों का प्रचार और प्रसार को लेकर जनता से जंसपर्क अभियान चला रहे है।
सिंहेश्वर 72 विधान सभा से राजद के प्रत्यासी चन्द्रहास चौपाल ने हर पंचायत में आम जनता के दरवाजे पे जाकर जनता को जागरूक करते हुए विकास और गरीबी बेरोजगारी के मुद्दों पर क्षेत्र के जनता के बीच विधायक चन्द्रहास चौपाल एनडीए सरकार और नितीश सरकार दोने ने 15 साल में जंगल राज बिहार को बना दिया,सरकारी नौकरी खत्म कर दी गरीब को और गरीब बना कर छोर दिया यदि जनता हमको फूल बहुमत से जीताकर भेजती हैं तो बिहार विधान सभा में गरीब मजलूमो के लिए रोजगार और रोजगार के लिए फैक्टरी का निर्माण आपराधिक घटना जैसी भू- माफिया बलात्कार हत्या पर लगाम लगाने का काम किया जाएगा।और मजदूरों का पलायन भी रोकने काम किया जाएगा।वही राजद प्रत्यासी चन्द्रहास चौपाल के साथ महागठबन्धन एवं राजद कार्यकर्ता रामनगर टिकोलिय कुमारखण्ड का दौरा किया दौरे में मौजूद कार्यकर्ता राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव, जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो० लुकमान आलम, सिंहेश्वर प्रखण्ड प्रमुख पति जयप्रकाश यादव, शंकरपुर प्रमुख अशोक यादव,
राजद के वरिष्ठ नेता अरविन्द यादव, दलित प्रकोष्ठ जिला प्रधान सचिव सिकेंद्र ऋषिदेव राकेश कुमार सुधीर कुमार साह पिंटू कुमार राज कुमार सिह मणिकांत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह कौशल कुमार रत्न यादव उपस्तित थे।
COMMENTS