Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

MANKAPUR:संपत्ति की लालच में भाई ने मृतक बहन के शव से कराया फर्जी वसीयत



ससुरालजन ने पुलिस को तहरीर देकर लगाया आरोप
इमरान अहमद
मनकापुर गोण्डा:कहते हैं की धन व दौलत की लालच रिश्तों की बड़ी से बड़ी डोर कमज़ोर कर देती है। धन संपति की लालच में आकर लोग पवित्र रिश्ते भूल जाते हैं और कुछ ऐसा कर गुज़रते हैं जिनके कर्मों से दुनिया सदियों याद करती है। कुछ ऐसा की मामला मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के सतिया गाँव का है
जहाँ ससुराल पक्ष का आरोप है की महिला के मायके वालों ने मृतक महिला की जायज़ाद को जबरज़स्ती बैनामा/वसीयत करा लिया है।सतिया निवासिनी मीरा देवी पत्नी दिनेश शुक्ला कोतवाली मनकापुर में दिए गए तहरीर में कहा है की उसकी चचेरी सास केवलपता पत्नी गोमती प्रसाद को दो सप्ताह पूर्व उनके मायके वाले लेकर चले गए थे।
आज दिनांक 01/10/20 को सूचना मिली की सास को उनके भाई हरीप्रसाद कहीं वसियत/बैनामा कराने ले गये हैं। इस सूचना पर जब हम लोग उनको ढूंढ़ने निकले तो तहसील के पास सैय्यद बाबा के मज़ार के पास आरोपी पक्ष चार पहिया वाहन से सास को लेकर जा रहे थे। जब हम लोगों ने रोका तो वो हड़बड़ा गये। और मेरी सास को सड़क किनारे फेक कर भागने लगे। जब इनका पिछा किया गया तो वो भाग गये। जब सास के पास जाकर देखा गया तो वो मृत प्रतीत पायी गयी। आस पास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मेरी सास को समुदायिक स्वास्थ केंद्र मनकापुर लायी। जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मुझे शक है मेरी सास के भाई हरीराम निवासी लक्षमनपुर कुछ लोगों के साथ मिलकर मेरी सास के जायज़ाद को वसीयत/बैनामा करा कर उनको ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे। जहाँ हम लोगों द्वारा पकड़े जाने पर वो डर कर भाग गये। बताया जाता है की मृतक महिला के नाम 10 बीघा जमीन व खाते में कुछ पैसे है। मृतक महिला की कोई औलाद नहीं हैं।पति की मानसिक संतुलन ठीक ना होने से कई साल पहले ही कहीं गायब हो गये थे जिनका आज तक कोई पता नही चल सका।मृतका के नाम जायज़ाद होने से मामला संदिग्ध नज़र आ रहा है। फ़िलहाल पुलिस हर पहलू पर जाँच कर रही है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे