Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Mankapur:सरकारी अतिथि गृह पर अवैध कब्जा



इमरान अहमद
मनकापुर गोण्डा :- मनकापुर में अतिथियों के ठहरने के लिए बने डाक बंगले पर कई अधिकारीयों ने कब्जा जमा रखा है। जिस कारण बाहर से आये अतिथियों को ठहरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मनकापुर बाजार से सटे एoपीo इंटर कालेज के सामने पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गये डाक बंगले पर स्थानीय अधिकारीयों द्वारा कब्जा कर उसे निवास के रूप में उपयोग किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो जिन अधिकारीयों का मनकापुर से वर्षों पूर्व स्थानतरण हो चुका है वो भी यहां डेरा डाल कर रह रहे हैं। यहीं नहीं इन अधिकारीयों के व्यक्तिगत अनुचर (नौकर)भी इनके साथ यहीं इसी बंगले पर निवास कर रहे हैं। जबकि अधिशासी अधिकारी द्वारा लीग्ली तौर पर डाक बंगले पर कोई भी अतिथि 1 दिन या ज़्यादा से ज़्याद एक सप्ताह तक ही ठहर सकता है। ऐसे में बाहर से आने वाले अतिथियों को डांक बंगला रहते हुए भी इन्हें होटल या धर्मशाला में रुकना पड़ सकता है। लोगों का कहना है कि पीडब्लूडी विभाग से बनवाया गया डांक बंगला पर इन अधिकारीयों ने कब्जा जमा रखा है। जिस कारण आये गेस्ट को यहां रुकने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी गोण्डा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है अगर इनको शासन द्वारा आवंटित नहीं किया गया है तो जल्द ही डांक बंगला को खाली कराया जाएगा।वहीं जब उपज़िलाधिकारी हीरालाल यादव से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि शासन द्वारा किसी को कोई भी आवंटित नहीं किया गया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे