Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर-मसकनवा मार्ग पर अनियंत्रित होकर पेट्रोल टैंकर पलटा

 


गोंडा:बुधवार देर शाम को मनकापुर-मसकनवा मार्ग पर एक पेट्रोल  टैंकर  अनियंत्रित होकर बल्लीपुर गांव के पास पलट गया। घटना की सूचना पर पुलिस व फायर की कई गाडियां मौके पर पहुच गयी। ट्रक चालक को चोटे आयी थी जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

  

वीडियो 

मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर (केवटहिया)निवासी उदयराज का  टैंकर गोन्डा डिपो से पेट्रोल भर कर रात में मनकापुर-बभनान के रास्ते बस्ती जा रहा था।कि मनकापुर-मसकनवा मार्ग पर स्थित लटूटू सिह फार्म के  आगे बढा तो अचानक सामने से आ रहे गन्ना टाला को बचाने के चक्कर में अनियत्रित होकर एक आम के पेड को तोडते हुए खाई में जा घुसा। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस व डायल112 तथा फायर की गाडियां मौके पर पहुंच गयी। टैंकर चालक  संतोष सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी रानी बाजार गोन्डा घायल हो गया था जिसे पुलिस की मदद से सीएचसी भेजा गया। टैंकर से पेट्रोल बह रहा था । खलासी ने बगल से एक डिब्बा पेट्रोल भर लिया। इसी बीच कोई अनहोनी न हो जाये फायर कर्चारियों ने टैंकर से बह रहे पेट्रोल को भरने से मना कर दिया। रात भर पुलिस एवं फायर की गाडिया वहां मौजूद रही। सुबह टैंकर को खीचने का काम हुआ।टैंकर काफी मात्रा में छति ग्रस्त हो गया है।चालक को सीयचसी में भर्ती कराया गया है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे