Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...कैंप लगाकर गाड़ियों में लगाया गया रिफ्लेक्टर


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल परिसर में कैंप लगाकर मिल में गन्ना लेकर आने वाले ट्रैक्टर ट्राली ट्रक तथा बैल गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य शुरू किया गया है। कैंप का शुभारंभ मिल के अधिशासी अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता द्वारा गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगाकर किया गया ।

मिल के अधिशाषी अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि जाड़े का सीजन शुरू हो चुका है । कई दिनों से कोहरा छाया हुआ है, कोहरे में गाड़ियों के ऊपर रिफ्लेक्टर लगाकर दुर्घटनाओं से बचाव का प्रयास मिल द्वारा शुरू किया गया है। चीनी मिल पर गन्ना लेकर आने वाले ट्रैक्टर ट्राली, ट्रक तथा बैल गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य प्रत्येक वर्ष किया जाता है । इस वर्ष भी लगाने का कार्य शुरू किया गया है। मिल में आने वाले सभी ट्रैक्टर ट्रालीयों, बैल गाड़ियों तथा ट्रकों में रिफ्लेक्टर लगाया जाएगा । चीनी मिल के महाप्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को चलाए गए अभियान में 892 वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए । उन्होंने कहा कि शेष बचे ट्रैक्टर ट्राली, बैलगाड़ी, ट्राला तथा ट्रकों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान प्रतिदिन वृहद स्तर पर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट द्वारा लगाए गए वाहनों पर भी रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया जा रहा है। चीनी मिल में गन्ना लेकर आने वाले समस्त वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कैंप में चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक गन्ना श्याम सिंह, ट्रांसपोर्ट ऑफीसर गोविंद राम वर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी सीएस बघेल, प्रबंधक एचआर अंचल बिंदल व हवलदार मुकेश कुमार सिंह मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे