Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...टेली मेडिसिन सेंटर पर एनएसएस की भूमिका


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एम एल के पीजी कॉलेज में जेनस इनीशिएटिव लखनऊ द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय में प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं DocsNear.me app के द्वारा लखनऊ एवं अन्य शहरों में स्थित डॉक्टर द्वारा चिकित्सीय सलाह की सुविधा महाविद्यालय के मॉडल करियर सेंटर में टेलीमेडिसिन केंद्र पर अपराहन 1 से 4 बजे तक राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों आनंद मौर्य ,घनश्याम मिश्रा ,हिमांशु कलवार, दिव्यांशी मिश्रा , काजल वर्मा और अनुप्रिया चौधरी द्वारा प्रदान की जा रही है ‌। इन स्वयंसेवकों को डिवाइन हॉस्पिटल लखनऊ के आशीष श्रीवास्तव ने ट्रेनिंग प्रदान की है। इस केंद्र के माध्यम से अब तक सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच कर उचित सलाह दी जा चुकी है। इसी क्रम में छात्रावासी छात्र-छात्राओं, परास्नातक एवं बी एड के छात्र छात्राओं सहित महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को एक निश्चित तिथि एवं समय के अनुसार यह कार्यक्रम आगे चलता रहेगा । किसी भी गंभीर बीमारी की स्थिति में ऐप के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्रदान किया जाएगा। टेली मेडिसिन सेंटर जेनस इनीशिएटिव, बलरामपुर स्टेट व महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित है। सेंटर के संचालन की नियमित देखभाल राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव रंजन द्वारा की जा रही है।



राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि 22 दिसंबर को महाविद्यालय के सचिव प्रबंध समिति एवं बलरामपुर स्टेट के महाप्रबंधक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहंता ने निरीक्षण कर स्वयंसेवकों सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के सफल संचालन हेतु धन्यवाद दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने आश्वासन दिया कि यह केंद्र महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के अतिरिक्त अभिभावकों को भी सुविधा प्रदान करेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह, वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ दिव्य दर्शन तिवारी, आईक्यू एसी के कोऑर्डिनेटर डॉ आर के पांडे, परीक्षा प्रभारी डॉक्टर सद्गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष कुमार लाल, डॉ राम रईस तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी में संतोष यादव मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे