Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BASTI NEWS:रेज आर्म टू वार्म कैम्पेन में रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब ने किया कम्बल वितरण



सुनील उपाध्याय
बस्ती:रोटरी क्लब बस्ती तथा इनरव्हील क्लब बस्ती के संयुक्त तत्वाधान में जाड़े के मौसम में  कंबल वितरण के प्रथम चरण में स्टेशन रोड पर रह रहे करीब 100 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच चरणों में कंबल वितरण का कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा इस वर्ष का कंबल वितरण कार्यक्रम रेज आर्म टू वार्म कैंपेन आयोजित करके किया जा रहा है  डॉक्टर के रूप में भी इस बात से वाकिफ हूं तमाम बीमारियां इसमें हार्ट स्ट्रोक ,कार्डियक अरेस्ट ,हेड कंजेशन ,निमोनिया का भी एक मुख्य कारण ठंड है रोटरी क्लब सदैव मानवीय संवेदना को समझते हुए सतत इस प्रकार के कार्य करती रहती है इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा बंद कमरों में रहकर ठंड का एहसास नहीं होता है पर निश्चित रूप से दिमाग में क्रंदन होता है कि ऐसे लोग जो सड़कों पर रह रहे हैं बेघर हैं वह इस ठंड में रात कैसे गुजार रहे होंगे कंबल वितरण का कार्यक्रम एक पुनीत कार्यक्रम है रोटेरियन डॉक्टर के के सिंह ने कहा  ईश्वर की प्रेरणा से किया जा रहा है रोटरी क्लब के सराहनीय कार्य के लिए सभी रोटेरियन के प्रयासों को सलाम इस अवसर पर रोटेरियन असिस्टेंट गवर्नर महेंद्र कुमार सिंह सचिव अरुण कुमार रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव रोटेरियन विवेक वर्मा रोटेरियन ऋषभ राज रोटेरियन कुलदीप सिंह रोटेरियन डॉक्टर एस के त्रिपाठी विनीत गुप्ता तथा इनरव्हील क्लब से सविता डीडवानिया सहित तमाम रोटेरियन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे