Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विधुत उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, तुरन्त उठाइये इस मौके का लाभ

 


अखिलेश्वर तिवारी

 उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के आदेशानुसार विद्युत विभाग ने कोविड-19 एकमुश्त समाधान शत प्रतिशत सरचार्ज माफी योजना के लागू करने की घोषणा की है।                      

            बलरामपुर जनपद के विद्युत उपकेंद्र तुलसीपुर के अवर अभियंता संतोष मौर्या ने बताया कि ऑनलाइन अथवा उपभोक्ता स्वयं विद्युत कार्यालय पर आकर उक्त योजना के तहत पंजीयन करवा ले जिससे उसका लाभ उनको मिल सके। अवर अभियंता ने बताया कि 15 नवंबर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक एलएमवी 2, 4बी और 6बी वाणिज्यिक निजी संस्थान एवं औद्योगिक श्रेणी के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं के लिए यह योजना प्रभावी की गई है।उन्होंने बताया कि मूलधन के बिल में लगाए गए सरचार्ज माह नवंबर 2020 के बिल में प्रदर्शित 30% जमा करना होगा । इसके उपरांत के वर्तमान देयों के साथ भुगतान जमा करना होगा, तभी पंजीकरण पूर्ण माना जाएगा। विभाग ने सरचार्ज सौ प्रतिशत माफ करने की योजना प्रभावी की है। उपभोक्ता निर्धारित तिथि में एकमुश्त समाधान योजना में पंजीयन कराकर सरचार्ज माफी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उपभोक्ता विभागीय कार्यालय में पूर्ण विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे