Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा: मेडिकल के छात्र का कालेज कैम्पस से अपहरण

 

दुर्गा सिंह पटेल 

गोण्डा। में मेडिकल की पढाई करने वाले एक छात्र का कालेज कैंपस से अपहरण कर लिया गया है। 



अपहरणकर्ताओं ने छात्र के परिजनों को फोन कर 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी है और फिरौती की रकम की व्यवस्था के लिए 22 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। वहीं छात्र के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और पुलिस के आला अफसर वारदात की छानबीन कर रहे हैं। अपहरणकर्ताओं की धरपकड़ के लिए एसपी शैलेश पांडेय ने पुलिस की पांच टीमों का गठन किया है जो इस मामले के खुलासे के लिए लगी हुई हैं।अपहरण व फिरौती की यह सनसनीखेज कोतवाली नगर क्षेत्र के हारीपुर स्थित एससीपीएम पैरामेडिकल कालेज की है जहां बहराइच जिले के पयागपुर का रहने वाला गौरव हालदार कालेज के हास्टल में रहकर BAMS की पढ़ाई कर रहा है। गौरव 18 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक कालेज में था लेकिन उसके बाद अचानक लापता हो गया। गौरव के पिता निखिल का कहना है कि आज  दोपहर करीब 12 बजकर 9 मिनट पर उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने निखिल के बेटे गौरव का अपहरण कर लिए जाने की जानकारी दी। साथ ही गौरव की सकुशल वापसी के लिए 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। दोपहर 12.12 बजे अपहरणकर्ताओं ने फिर से फोन कर फिरौती की रकम चुकाने के लिए निखिल को 22 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। निखिल ने इस पूरे मामले की लिखित सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी है। वहीं छात्र के अपहरण होने के मामले में कालेज की लापरवाही भी सामने आई है क्योंकि छात्र छात्राओं की सुरक्षा के लिए कालेज गेट पर 24 घंटे गार्डों की तैनाती है और हर आने जाने वाले की एंट्री गेट पर की जाती है। बावजूद इसके छात्र गौरव के बाहर निकलने की एंट्री गेट पर नहीं दर्ज की गई। इसे कालेज प्रशासन की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। वहीं कालेज गेट पर तैनात गार्ड भी बिना सूचना के आज ड्यूटी से गैरहाजिर बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस कालेज में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व काल डिटेल के जरिए छात्र का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि एससीपीएम कालेज में पढ़ने वाले एक छात्र जो बहराइच जिले का रहने वाला है उसके गायब होने की सूचना मिली थी। छानबीन की गई तो पता चला कि वह कल अपने दोस्तों को यह बताकर कालेज से बाहर गया था कि वह थोडा देर मे वापस जा जायेगा लेकिन वह वापस नहीं लौटा। आज दोपहर दो बजे पुलिस को इसकी इनफार्मेशन मिली। जाये ही इनफार्मेशन मिली पुलिस कार्रवाई मे जुट गई है। उसके परिजनों ने जो नंबर दिया है उसपर भी हमारी पुलिस टीम काम कर रही है। पुलिस की छह टीमें लगी हैं। जल्द ही घटना का अनावरण करते दिया जायेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे