Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वीडियो: गन्ना समित नवाबगंज में पासबुक व आधार फीडिंग के नाम पर अवैध वसूली


गोण्डा : गन्ना समित नवाबगंज कार्यालय में पासबुक व आधार फीडिंग के नाम पर अवैध वसूली का काम धड़ल्ले से चल रहा है।

बताते चलें कि बजाज सुगर मिल से जुड़े किसानों का गन्ना की खेती से संबंधित सारा काम गन्ना समिति कार्यालय नवाबगंज  में होता है। गन्ने की फसल की कटाई का सीजन जोरो पर चल रहा है। ऐसे में गन्ना  मिल को गन्ना बेचने के लिये पर्ची मिलना टेढ़ी खीर से कम नही है। ऐसे में किसान अपना आधार और पासबुक फीड कराने के लिए गन्ना समिति कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। किसानों की मुश्किलें तब और बढ़ जाती है जब फीडिंग के नाम पर उनसे अवैध वसूली की जाती है। तरबगंज ब्लॉक के बौरिहा गांव निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण सिंह ने आरोप लगाया है कि गन्ना समिति के सचिव का ड्राइवर पृथ्वी पाल सिंह कार्यालय गेट के बाहर बैठ कर प्रति फीडिंग के नाम पर 100 रुपये की वसूली का काम कर रहा है। रुपया न देने पर फीडिंग नही होती है। मिल किसानों के गन्ने का भुगतान भी नही कर रही है।ऐसे में पैसा कहा से दिया जाय। प्रवीण सिंह ने जिला गन्ना अधिकारी ओ पी सिंह से भी शिकायत की परंतु वहाँ से भी आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला। हार थक कर इसकी शिकायत पोर्टल पर की गई है। साथ ही इस बात की चेतावनी भी दी गई है कि यदि अवैध वसूली बन्द न कि गई तो किसान आगे बढ़ने को मजबूर होंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे